बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहरूख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर उनके जन्मदिन पर रिलीज होगा. बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह के नाम से मशहूर शाहरूख खान का 2 नवंबर को जन्मदिन है. खबरों के मुताबिक बुधवार को फिल्म के निर्माताओं ने जीरो ट्रेलर प्रीव्यू किया. प्रीव्यू करने के बाद इसके ट्रेलर की फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा है. फिल्म अभिनेता आमिर खान ने सबसे पहले जीरो फिल्म का ट्रेलर देखा, उन्होंने ट्रेलर देखकर शहरूख खान के अभिनय से सजी फिल्म जीरो की खूब तारीफ की. ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज हो रही है.
आमिर खान ने ट्वीट कर लिखा, दोस्तों आज मैंने शाहरुख खान की फिल्म जीरो का ट्रेलर देखा, फिल्म का ट्रेलर देखकर मैं बस यही कहना चाहूंगा कि ये लाजवाब फिल्म होगी. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आनंद राय को भी बधाई दी. उन्होंने लिखा कि कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा अविश्वसनीय काम किया है, उन्होंने आगे लिखा कि मैं इस फिल्म को देखे बगैर नहीं रह सकता. इसके बाद शाहरुख खान ने आमिर के साथ ऐसी फोटो को ट्वीट किया जिसमें वह आमिर को गले लगाए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शाहरुख खान ने लिखा, ठग को गले लगा लिया और उसे हरा दिया. फिल्म जीरो में शाहरुख खान बऊआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो के दो पोस्टर रिलीज हुए. एक पोस्टर में शाहरुख खान यानी बऊआ सिंह कैटरीन कैफ के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरे पोस्टर में बऊआ सिंह को व्हील चेयर पर बैठी अनुष्का शर्मा के साथ दिखाया गया है. इस पोस्टर को देखने के बाद पता चलता है कि अनुष्का शर्मा फिल्म में दिव्यांग का रोल अदा कर रही हैं.
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…