बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रोमांस किंग के नाम से बॉलीवुड में मशूहर शाहरुख खान ने 2 दिसंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाया. ये जन्मदिन इस बार शाहरुख के लिए बेहद खास था क्योंकि इसी दिन उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर भी रिलीज हुआ. जन्मदिन के अवसर पर शाहरुख खान ने अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी भी की. शाहरुख को उनके जन्मदिन पर देश-विदेश से फैन्स ने गिफ्ट भेजे. जन्मदिन के मौके पर शाहरुख द्वारा पहनीं गई घड़ी खास चर्चा में रही. शाहरुख को उनकी एक फैन ने ये घड़ी गिफ्ट की. इस घड़ी को गिफ्ट करने वाली फैन का नाम फारिशा गांत्रा है जो मुंबई में रहती हैं. फारिशा द्वारा गिफ्ट की गई घड़ी को जब शाहरुख खान ने फिल्म के जीरे के ट्रेलर के रिलीज पर पहनी तो फारिशा को अपनी आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो गया.
फारिशा ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए उस दिन का जिक्र किया जब शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर उनके द्वारा गिफ्ट की गई घड़ी पहनीं. फारिशा गांत्रा ने कहा कि मैंने बॉलीवुड में अपने चहेते अभिनेता शाहरुख खान और उनके प्रोडक्शन हाउस में अपनी मर्जी का काम करने के लिए प्रवेश किया. फारिशा गांत्रा ने शाहरुख के रेड चिली एंटरटेनमेंट के लिए काम किया है. फारिशा ने आगे कहा कि मैंने शाहरुख खान के चलते इस इंडस्ट्री को ज्वाइन किया है, उन्होंने शाहरुख खान की एक फोटो कुछ कुछ होता है फिल्म की अपने पास रखी है जिसमें किंग खान गैप शर्ट पहने हुए हैं.
शाहरुख की फिल्म जीरो का ट्रेलर फैन्स को काफी रास आया. शाहरुख के चाहने वाले इस फिल्म को लेकर अभी से उत्साहित हैं. गौरतलब है किंग खान इस फिल्म में बउआ सिंह का रोल कर रहे हैं. उनके अलावा अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अभय दओल, और तिग्माशू धूलिया जैसे कलाकार रुपहले पर्दे पर नजर आएगें. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. जीरो फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…
आपने हमेशा अपने घर में बड़े-बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा की कभी भी निर्वस्त्र…
नियमित रूप से खाली पेट एक सेब का सेवन करने से कई बीमारियां दूर हो…