मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने कई ए-लिस्टर स्टार्स के घरों को सजाया है। गौरी खान बांद्रा में एक मैक्सिकन रेस्टोरेंट, गोवा में एक होटल और दिल्ली में एक लग्जरी बार जैसी जगहों पर अपने टैलेंट का जादू दिखा चुकी है। अब गौरी ने अपनी प्रीमियर लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड ‘गौरी खान डिज़ाइन्स’ के साथ ई-कॉमर्स स्पेस में भी एंट्री कर ली है। ऐसा इसलिए किया ताकि हाई-एंड ऑफिस और हाउस प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज भी ऑफर कर सके।
आपको बता दें, गौरी खान की ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए लग्जरी फर्नीचर से लेकर पिलो कवर तक सब कुछ खरीदा जा सकता है। ताकि इसे और भी ज्यादा फैंसी बनाया जा सके। इन डिज़ाइनस को सभी पसंद कर रहे हैं, लेकिन इनकी कीमत ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। खासकर मिडल क्लास और अपर मिडिल क्लास इसके प्राइस को देख चौंक गए है।
साल 2022 में गौरी खान ने अपनी कंपनी ‘गौरी खान डिजाइन्स’ के लग्जरी प्रोडक्ट्स की रेंज लॉन्च करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट टाटा क्लिक लग्जरी के साथ हाथ मिलाया था। अगस्त 2017 में गौरी खान ने लग्जरी डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन लांच करने के लिए इस कंपनी की शुरुआत की थी। ये कंपनी होटल और कैफ़े से लेकर होम फर्निशिंग तक सबकुछ उपलब्ध करवाती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में गौरी खान डिजाइन्स से लिस्टेड दो आइटम्स को यूजर्स की तरफ से नेगेटिव रिएक्शन मिला है। उसमें एक डस्टबिन और शेल टेबल लैंप को बहुत ट्रोल किया गया। दरअसल, कंपनी 5 हजार 340 रुपये का डस्टबिन बेच रही है। इसीलिए यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनके किए गए डिजाइन काफी सिंपल हैं
वहीं शाहरुख़ खान की फिल्मों की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। शाहरुख फैंस को ‘डंकी’ की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…