Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Son Abram Photo: बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान की ये क्यूट फोटो तेजी से हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

Shah Rukh Khan Son Abram Photo: बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान की ये क्यूट फोटो तेजी से हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

Shah Rukh Khan Son Abram Photo: शाहरुख खान फैन्स से जितना प्यार करते हैं उतना ही प्यार उन्हें अपने तीनों बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम से भी है. अक्सर अपने बच्चों की फोटो शेयर करते शाहरुख खान की बेटे अबराम खान के साथ एक प्यारी फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. दोनों की इस क्यूट फोटो की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
shah rukh khan son abram khan cute photo on instagram
  • February 21, 2019 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किंग शाहरुख खान रोमांस के लिए तो जाने जाते है ही, साथ ही अपनी फैमिली संग भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. खासकर अपने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम खान के साथ. जहां आर्यन और सुहाना विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, ऐसे में शाहरुख खान अपना पूरा समय छोटे बेटे अबराम के साथ बिताते हैं. हाल ही में शाहरुख खान के साथ उनके बेटे अबराम खान की एक फोटो ट्विटर पर फेमस फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने शेयर की है.

फोटो में, बाप- बेटे की जोड़ी को पर्दे से बाहर की ओर झांकते देखा जा सकता है. जहां अबराम सीधे कैमरे की ओर देख रहे हैं, वहीं शाहरुख खान अपने बेटे को एक प्यारी सी मुस्कान के साथ उन्हें देखते हुए इस खास पल को एंजॉय कर रहे हैं. अबराम हमेशा अपने पिता शाहरुख खान के साथ फोटो क्लिक करवाते समय काफी क्यूट नजर आते हैं. इससे पहले दोनों बाप- बेटे सोफे पर चिल करते हुए अपनी फोटो शेयर कर चुके हैं, तो कभी अबराम के साथ खेलते हुए या फिर उनके स्कूल के किसी फंक्शन में शाहरुख खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर चुके हैं.

शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में शामिल थी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई जल्द ही उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म बदला रिलीज होने वाली है जिसमें मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BuHD77Cg92F/

Shah Rukh Khan Fake Video: पाकिस्तान को आर्थिक मदद करने वाले शाहरुख खान के फेक वीडियो का जानिए सच, सोशल मीडिया पर फैन्स ने चलाई ये मुहिम

Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan Revelation: शाहरुख खान की बेटी ने ये क्या कहा, जानिए किसके साथ डेट करना चाहतीं हैं किंग खान की बेटी सुहाना खान

https://www.youtube.com/watch?v=VGPmFSB8qVY

https://www.instagram.com/p/BsxFq2SAWBt/

https://www.instagram.com/p/Bskvch5gYZO/

https://www.instagram.com/p/Bp95thuF5XH/

https://www.instagram.com/p/BnREJERDdZf/

Tags

Advertisement