Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान ने शेयर किया बेटी सुहाना की फिल्म ‘The Archies’ का पोस्टर, कही ये खास बात

शाहरुख खान ने शेयर किया बेटी सुहाना की फिल्म ‘The Archies’ का पोस्टर, कही ये खास बात

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. जिसमें सुहाना खान रेट्रो अवतार में नजर आ रही है. वहीं इसको लेकर उनके […]

Advertisement
The Archies New Poster
  • June 13, 2023 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. जिसमें सुहाना खान रेट्रो अवतार में नजर आ रही है. वहीं इसको लेकर उनके पिता यानी शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया है.

किंग खान ने शेयर किया पोस्टर

दरअसल बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुहाना के फिल्म का पोस्टर को शेयर किया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा कि मुझे याद है जब सैकड़ों वर्ष पहले मैं छोटा था तब आर्चीस डाइजेस्ट को एडवांस में ही किराए पर बुक कर लेता था.,नॉस्टेलजिया.,मैं उम्मीद करता हूं फिल्म में बिग मूज भी होगा. फिल्म की पूरी टीम को बेहद सारा प्यार और ऑल द बेस्ट… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना खान की ये फिल्म कॉमिक पर आधारित है. वहीं शाहरुख खान की इस पोस्ट पर उनके फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.

रेट्रो लुक में नजर आई फिल्म की कास्ट

हाल ही में रिलीज हुए इस नए पोस्टर में फिल्म ‘द आर्चीज’ की कुछ स्टारकास्ट सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. वहीं पोस्टर में खुशी कपूर सोफे से नीचे बैठी हुई दिख रही हैं. वहीं सुहाना खान सोफे के पीछे की तरफ खड़ी हुई नजर आ रही है. इस नए पोस्टर में फिल्म की पूरी कास्ट का ग्लैमरस के साथ रेट्रो लुक में नजर आ रहा है. अब हर कोई सोशल मीडिया पर फिल्म के इस नए पोस्टर की प्रशंसा करते हुए ही दिख रहा है.

फिल्म में सुहाना के साथ ये स्टार किड्स आएंगे नजर

जानकारी के मुताबिक सुहाना खान के साथ ‘द आर्चीज’ से बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर, दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं फिल्म में वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा स्टारर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Advertisement