Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Film Promo: प्यार में शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के लिए तोड़े तारे, ट्विटर पर शेयर किया जीरो का प्रोमो

Zero Film Promo: प्यार में शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के लिए तोड़े तारे, ट्विटर पर शेयर किया जीरो का प्रोमो

Zero Film Promo: जीरो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन उम्मीद से बेहतर नहीं कर पा रही है. क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान ने टीव्टर पर जीरो फिल्म का प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में शाहरुख खान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए प्यार में तारे तोड़ रहे हैें.

Advertisement
  • December 25, 2018 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मंबई: क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर अपनी फिल्म जीरो का प्रोमो रिलीज किया है. इस थोड़ी देर के प्रोमो में शाहरुख ने लिखा की प्यार में तारे तोड़ लेता है, जरा चांद को संभाल कर रखना.दरअसल इस प्रोमों में शाहरुख खान एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को इंप्रेस करने के लिए आसमान से तारे तोड़ते हैं जो कि बेहद खूबसूरत सीन है.

फिल्मी पर्दे पर जीरो रिलीज हो चुकी हैं,लेकिन यह फिल्म इतना कमाल नहीं कर पाई जितना की इस फिल्म से उम्मीद जताई जा रही थी. इस फिल्म में फिल्म जब तक है जान के बाद एक बार फिर से अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान इस फिल्म में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म अपनी पिछली फिल्म की तरह कमाल नहीं कर पाई.

 

ताज्जुब की बात तो यह है कि यह फिल्म रिलीज होते है ही 20 करोड़ की कमाई में शामिल हुई थी, लेकिन अगले दिन यानी दुसरे दिन इस फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई से फिसलकर 18 करोड़ आ गई. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले हफ्ते  रणवीर सिंह और सारा अली खान की सिंबा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी जो कि जीरो को पछाड़ देगी. जीरो फिल्म की स्टोरी की बात की जाए तो ये एक लव स्टोरी है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक्ट्रेस केटरीना कैफ और अनुष्का के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आखिर में इस फिल्म में शाहरुख खान मंगल ग्रह पर चले जाते हैं. जो बेहद की बकवास स्टोरी में  शामिल हो जाता है.

Zero Movie Review: शाहरुख खान ने जीरो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए लगाई जान, यहां पढ़ें फिल्म रिव्यू

Tigmanshu Dhulia on Zero: जीरो फिल्म एक्टर तिग्मांशु धूलिया ने कहा- बड़े बजट की फिल्मों को भी अब एक अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है

 

https://www.youtube.com/watch?v=-bF594j47ro

 

 

Tags

Advertisement