नई दिल्लीः बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस साल उनकी जवान और पठान की शानदार सफलता के बाद एक पेशवर शिखर पर हैं। साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब फैंस को उनकी तीसरी फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार है। हाल […]
नई दिल्लीः बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डंकी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस साल उनकी जवान और पठान की शानदार सफलता के बाद एक पेशवर शिखर पर हैं। साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब फैंस को उनकी तीसरी फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में किंग खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनका एक छोटा फैन डंकी के गाने ‘लुट पुट गया’ पर डांस कर रहा है।
शाहरुख खान की डंकी की रिलीज का एक महीने से भी कम समय बचा है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म के पहले गाने ‘लुट पुट गया’ पर डांस करते हुए शाहरुख खान ने एक छोटे बच्चे का वीडियो शेयर किया है। किंग खान ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘वह बहुत प्यारे हैं, जब आप फिल्म देखने जाएं तो कृपया उन्हें ले जाएं। डंकी साफ सुथरा मनोरंजन और भावना है जिसका आनंद लिया जा सकता है और युवा और बुजुर्ग समान रूप से इसे महसूस कर सकते हैं। बहुत सारा प्यार।’
अभिनेता ने कई फैंस के उनके गाने ‘लुट पुट गया’ पर डांस करते हुए वीडियो साझा किया है। एक फैन जिनकी बेटी ने अस्पताल में रहने के दौरान लुट पुट गया पर डांस किया। इसपर किंग खान ने लिखा, ‘खुशी है कि गाना उसे खुश करने में योग्य है। आशा है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। छोटी बच्ची को बहुत सारा प्रेम।’
यह भी पढ़ें – http://LPG Cylinder Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, देशभर के सिलेंडर कीमत पर पड़ा प्रभाव