बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाअल्लाह है जिसमें सलमान खान के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. वहीं खबर ये आ रही है कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख भी साथ में फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. फिल्म का टाइटल इजहार होगा ऐसी भी चर्चा हो रही है. फिल्म का टाइटल रजिस्टर हो गया है और कहानी पर भी मुहर लग गई है. हालांकि अभी फिल्म की कास्ट और इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा इस पर फैसला होना बाकी है. फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ शाहरुख खान इस फिल्म में अभिनय भी करते नजर आ सकते हैं.
संजय लीला भंसाली के करीबी सूत्रों की मानें तो वो फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे. वहीं शाहरुख खान और भंसाली साथ में इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. जल्दी ही दोनों मिलकर फिल्म की कास्टिंग पर काम करेंगे और साथ ही इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी करेंगे. शाहरुख खान को फिल्म की कहानी पसंद आई है और उम्मीद की जा रही है कि वो इस फिल्म में अभिनय भी कर सकते हैं जिसकी वो जल्द घोषणा करेंगे.
संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पर काफी मेहनत करते हैं. फिल्म की कहानी कास्ट और पिक्चराइजेशन पर भंसाली पूरा फोकस करते हैं तभी तो संजय लीला भंसाली की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है. आपको बता दें शाहरुख खान और भंसाली इससे पहले देवदास फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. 17 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित नजर आई थीं.
संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह का भी दर्शकों को इंतजार हैं. इस फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्मी पर्दे बनने जा रही है. आलिया भट्ट सलमान से उम्र में काफी छोटी हैं तो इस जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खिल्ली भी उड़ी लेकिन अगर भंसाली ने इस जोड़ी को लेकर फिल्म बनाने का फैसला किया है तो ये फिल्म देखने वाली जरुर होगी.
संजय लीला भंसाली इससे पहले फिल्म पद्मावत का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ शाहिद कपूर और रणवीर सिंह नजर आए थे. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ जिसके चलते फिल्म का टाइटल चेंज करना पड़ा गया लेकिन विवाद के बाद भी पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की.
Shah Rukh Khan Role In Thalapathy 63: विजय स्टारर थालापथी 63 में शाहरुख खान निभाएंगे ये किरदार
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…