मुंबई: यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की सबसे बड़ी फिल्म पठान को रिलीज होने में लगभग 5 महीने बचे हैं। मेकर्स ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के बाद पठान में विलेन बने जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक शेयर किया है। मेकर्स ने विलेन का मोशन पोस्टर रिलीज किया है।
मोशन पोस्टर में जॉन अब्राहम के इस सुपर लुक ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। पठान के मोशन पोस्टर में जॉन का एंग्रीमैन लुक देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। विलेन के रोल में जॉन अब्राहम को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं। जॉन और शाहरुख खान को सिल्वर स्क्रीन पर आमने सामने देखना सचमुच गजब होने वाला है।
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने कहा, “पठान की हर अनाउंसमेंट, फैंस और दर्शकों की इंतजार से भरी आंखों के सामने इस एपिक पजल के एक टुकड़े को सामने लाने जैसा है। यह प्रक्रिया फिल्म की रिलीज के दिन तक जारी रहेगी। हम चाहते हैं कि पठान की हर एसेट बड़ी चर्चा का विषय बने क्योंकि खुशकिस्मती से हमारे पास उस चर्चा को पैदा करने के लिए एक कंटेंट है।
”जॉन को विलेन के रूप में लेने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, “जॉन अब्राहम एंटागोनिस्ट हैं, पठान के विलेन हैं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन अगर हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना तो बनता ही है। जब विलेन खतरनाक हो, तभी उनके बीच का टकराव शानदार नजर आता है। यहां शाहरुख और जॉन की भिड़ंत असाधारण होने वाली है। हम जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करना चाहते हैं।”
निर्देशक सिद्धार्थ कहते हैं- “शाहरुख, दीपिका पादुकोण और अब जॉन का फर्स्ट लुक, उस जोन को रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे दर्शक फिल्म में जरूर देखें। लोगों को अब पठान की दुनिया का टेस्ट तो मिल ही चुका है। यह सिर्फ टिप ऑफ आइसबर्ग है और मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि यह एक्शन स्पेक्टेकल आपको जरूर हैरान कर देगा।”
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसे डायरेक्ट एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है।
पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…