बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान सुपरमैन बनकर सीढ़ियो पर लगी रेलिंग पर फिसलते नजर आ रहे है. शाहरुख को यूं फिसलता हुआ देख शायद ही उनके फैंस ने पहली बार देखा होगा. इन दिनों शाहरुख सलमान खान के साथ गेम शो दस का दम के फिनाले एपिसोड में भी नजर आने वाले हैं जिसका जोर शोर से प्रमोशन हो रहा है. शो में शाहरुख और सलमान खान के साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी नजर आने वाली है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान और सलमान की जोड़ी इन दिनों मिलकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाई हुई है. हो भी क्यों ना दोनों मिलकर सलमान खान के शो दस का दम फिनाले एपिसोड में आने वाले है. शो का प्रोमो पहले ही रिलीज हो गया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और फिनाले एपिसोड का जमकर इंतजार भी कर रहे है. लेकिन उससे पहले शाहरुख का एक और वीडियो वायरल हो गया है. लगता है शाहरुख को अपना बचपन याद आ गया है तभी तो देखिए कैसे वो सीढ़ियो की रेलिंग पर उलटा होकर सुपरमैन बन फिसल रहे है.
हालांकि, शाहरुख खान का ये वीडियो कहां का है ये तो पता नहीं लग पा रहा लेकिन उनको इस तरह फिसलते हिए देख एक पल को आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा. शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जीरो का बचा हुआ काम पूरा करने में जुटे हुए है. फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. 21 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म जीरो को शाहरुख सलमान खान के शो दस का दम में भी जमकर प्रमोट करते नजर आएंगे. शो में उनके साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी नजर आएंगी. शो में रानी ने ऐसा खुलासा कर दिया है जिसे सुन उनके फैंस को भारी शॉक लग सकता है. रानी चाहती है कि सलमान खान जल्द शादी कर ले जिसके बाद उनकी बेटी से शाहरुख के छोटे बेटे अबराम की शादी हो जाए. रानी की इस इच्छा को सुन दोनों फैंस पेट पकड़कर हंसने लगे जिसमें शाहरुख और सलमान दोनों ही शामिल थे. रानी मुखर्जी शाहरुख और सलमान दोनों एक्टर्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है.
https://www.instagram.com/p/BnaiC1tFBlw/?hl=en&taken-by=filmfare
बिग बॉस 12: सलमान खान से पहले शाहरुख खान को मिला था बिग बॉस होस्ट करने का ऑफर