Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Rejected Aamir Khan Movies: शाहरुख खान ने आखिर क्यों ठुकराई थी लगान समेत आमिर खान की ये दो फिल्में ?

Shah Rukh Khan Rejected Aamir Khan Movies: शाहरुख खान ने आखिर क्यों ठुकराई थी लगान समेत आमिर खान की ये दो फिल्में ?

Shah Rukh Khan Rejected Aamir Khan Movies: एक्टर आमिर खान और शाहरुख खान पक्के दोस्त हैं और दोनों ही एक दूसरी की फिल्मों की तारीफ भी करते हैं. लेकिन दोनों स्टार्स के बीच ऐसा भी मौका आया है जब इन्होंने एक दूसरे को पहले ऑफर हुई फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. आमिर खान की तीन सुपरहिट फिल्में पहले शाहरुख खान को ऑफर की गई जिसमें उन्होंने काम करने से मना कर दिया.

Advertisement
aamir khan 3 superhit movies which shah rukh has rejected
  • February 14, 2019 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर शाहरुख खान इन दिनों फिल्म डॉन 3 की तैयारी कर रहे हैं, वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म मोगुल और महाभारत पर काम कर रहे हैं. दोनों ही स्टार्स बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दे चुके है, लेकिन ऐसी भी कुछ फिल्में हैं जिसे इन्होंने करने से मना कर दिया. पिछले 26 सालों में शाहरुख खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी, लेकिन ऐसी फिल्मों में काम करने से इनकार भी किया, जो आगे चलकर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था फिल्म पद्मावत, मुन्ना भाई एमबीबीएस और जॉली एलएल बी पहले उन्हें ऑफर की गई थी, जिसे नकारने के बाद रणवीर सिंह, संजय दत्त और अरशद वारसी की ये फिल्म हिट रही. सिर्फ यही नहीं, शाहरुख खान सुपरस्टार आमिर खान की भी तीन फिल्मों में काम करने से मना कर चुके है, जो पहले उन्हें ऑफर की गई थीं. आमिर खान की फिल्म लगान सुपरहिट रही जिसमें लीड रोल भुवन के किरदार में आमिर खान नजर आए थे.

हालांकि, इस रोल के लिए आमिर खान भी पहले मना कर चुके थे, लेकिन डायरेक्टर के आग्रह के बाद आमिर खान इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए. उनकी दूसरी फिल्म रंग दे बसंती, सिर्फ सुपरहिट ही नहीं हुई, बल्कि एक क्लासिक मूवी भी बनीं. बाकी फिल्मों की तरह, शाहरुख खान ने इस फिल्म को भी करने से मना कर दिया. हालांकि, फिल्म में उन्हें लीड रोल के बदले आर. माधवन का रोल ऑफर किया गया था. आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स भी आमिर खान के खाते में शाहरुख खान के मना करने के बाद आई.

Shah Rukh Khan on Suhana Khan and Aryan: शाहरुख खान ने बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान के लिए इंटरनेट पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Aamir khan Back in Gulshan Kumar Biopic Film Moghul: आमिर खान की गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मोगुल में वापसी, डॉयरेक्टर सुभाष कपूर ने छोड़ी फिल्म

https://www.youtube.com/watch?v=IBr798ZSOx4

Tags

Advertisement