Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 23 साल बाद शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ दोहराया डीडीएलजे का ये सीन, देखें वीडियो

23 साल बाद शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ दोहराया डीडीएलजे का ये सीन, देखें वीडियो

शाहरुख खान इन दिनों बार्सिलोना में अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. शाहरुख वहां भी 2005 में आई अपनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के कबूतर को दाना खिलाने वाले सीन को बेटे अबराम के साथ फिर से जी रहे हैं. शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अबराम कबूतरों को दाना खिला रहे हैं और शाहरुख ने इस वीडियो पर आओ.. आओ.. फिर से लिखा.

Advertisement
Shah Rukh Khan Recreates DDLJ Pigeon Scene With AbRam
  • July 5, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान बार्सिलोना में अपनी फिल्म डीडीएलजे के कबतूर वाले सीन को अबराम के साथ फिल्मा के काफी खुश है. बार्सिलोना में अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे शाहरुख एक बार फिर दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे के आइकॉनिक सीन जिसमें वह अमरिश पुरी के साथ सफेद कुर्ते और धोती में सुबह सुबह खेतों में कबूतरों को दाना खिलाते नजर आते हैं.

23 साल बाद शाहरुख उसी सीन को बेटे अबराम के साथ जी रहे हैं. कुछ देर पहले शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अबराम का एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह कबूतरों को खाना खिलाते नजर आ रहें हैं और शाहरुख ने इस वीडियो के कैप्शन में- आओ.. आओ…आओ… फिर से (डीडीएलजे).. लिखा.

शाहरुख फिल्म जीरो की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब तीनों बच्चों और पत्नी गौरी के साथ बार्सिलोना में अपना वेकेशन एंजॉय कर रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सुहाना खान की मरुन बिकिनी पहने फोटो वायरल हो गई. बिकिनी में सुहाना खान का बोल्ड लुक देख उनके फैंस भी अब जल्द उनके पहले मैगजीन फोटोशूट का इंतजार कर रहे है.

सुहाना और अबराम दोनों बीच पर एंजॉय करना खूब पसंद करते हैं. इसके अलावा सुहानी की एक और तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयरल की गई जिसमें वो जंपसूट पहने नजर आ रही हैं और सुहाना अभी से अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वेकेशन पर जाने से पहले शाहरुख बेटे आयर्न, पत्नी गौरी और सुहाना के साथ आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में भी नजर आए थे. शाहरुख जल्द ही अपनी फिल्म जीरो का बचा काम पूरा करेंगे जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आएंगी. फिल्म इस साल दिसबंर में रिलीज होनी तय हुई है.

https://www.instagram.com/p/Bk0GyUUn6OM/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BkztF4lB6VX/?taken-by=bollywoodbikinibabes

https://www.instagram.com/p/BkxktF-lSID/?utm_source=ig_embed

https://instagram.com/p/Bkz8_iDBDY5/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BksO2l3FoKT/?utm_source=ig_embed

सुहाना खान का रेड बिकिनी अवतार एक बार फिर छाया, इस सुपरहॉट अंदाज से फैन हुए फिदा

जाह्नवी कपूर के बाद Vogue Magazine के कवर पेज पर नजर आएंगी शाहरुख खान की बेटी सुहाना

Tags

Advertisement