Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान को ‘जीरो’ के सेट पर आई ‘डर’ की याद, ‘कि कि किरण’ की जगह बोले- ‘I love u kkkKatrina..’

शाहरुख खान को ‘जीरो’ के सेट पर आई ‘डर’ की याद, ‘कि कि किरण’ की जगह बोले- ‘I love u kkkKatrina..’

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पेज पर एक और तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में शाहरुख 'डर' मूवी का आइकॉनिक सीन थोड़े अलग अंदाज में दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें शाहरुख अपनी अपकमिंग मूवी जीरो के सेट पर कैटरीना कैफ की बड़ी सी तस्वीर को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं. इसे शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शने लिखा है 'I love u kkkKatrina..’

Advertisement
शाहरुख खान कैटरीना कैफ जीरो
  • March 18, 2018 1:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: साल 1993 में आई फिल्म डर तो आपको याद ही होगा और डर में शाहरुख खान का को सीन भला कोई कैसे भूल सकता है जिसमें शाहरुख जूही चावला की फोटो के आगे खड़े होकर उनका नाम पुकारते हैं आइ लव यू कि कि कि किरण. शाहरुख खान ने अब अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो के सेट पर अपना यह आइकॉनिक सीन फिर से दोहराया है बस फर्क इतना ही कि इस बार किरण यानि जूही चावला सामने नहीं थीं बल्कि क क क कैटरीना हैं.

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. जीरो में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में हैं. जीरो के सेट आएदिन नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों को कभी शाहरुख तो कभी कैटरीना पोस्ट करती रहती हैं. इस बीच शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पेज पर एक और तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में शाहरुख ‘डर’ मूवी का आइकॉनिक सीन थोड़े अलग अंदाज में दोहराते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें शाहरुख कैटरीना कैफ की बड़ी सी तस्वीर को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान शाहरुख खान की हाथों में एक आइसक्रीम भी है.

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा एक सुंदर सा कैप्शन भी क्योंकि यह रियल में आइसक्रीम नहीं खाती हैं और अपने काम को मेहनत और लगन के साथ पूरा करती है जिसे देखकर जीरो के सेट पर डर मूवी की याद आ गई… आई लव यू क क क कैटरीना…

बता दें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ जल्द ही आनंद एस राय की फिल्म जीरो में नजर आएगी. इस फिल्म में कैटरीना एक अभिनेत्री की भूमिका में नजर आएंगी तो वहीं शाहरुख खान का फिल्म में अलग अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म के टीजर में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आए थे. शाहरुख की ये फिल्म इस साल की बेहतरीन फिल्म में से एक होगी टीजर देखने के बाद हर किसी की यही प्रतिक्रिया है.

शाहरुख खान की मीडिया मैनेजर कैटरीना कैफ ने जीरो के सेट से शेयर किया किंग खान का ये वीडियो

Video: अनिल कपूर की हिचकी क्या सुनी आपने, छोटी आंखों ने किया है उन्हें कितना परेशान

Tags

Advertisement