Shah Rukh Khan Receives Honorary Doctorate: शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ लंदन से डॉक्टरेट की उपाधि मिल गई है. उन्होंने फ़िलांथ्रोपी विषय में डिग्री प्राप्त की है. इनकी तस्वीरें येे डिग्री लेते हुए सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. शाहरुख खान इस तस्वीरों में बहुत अच्छे लग रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शाहरुख खान को द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से डॉक्टरेट की उपाधि मिल गई है. उन्होंने फ़िलांथ्रोपी विषय में डिग्री प्राप्त की है. इनकी तस्वीरें डिग्री लेते हुए सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. इससे पहले शाहरुख को द यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेडफोर्डशायर और द यूनिवर्सिटी ऑफ़त एडिनबर्ग से मानद डॉक्टरेट के उपाधि मिल चुकी है. गुरुवार को 350 स्टूडेंट के बीच में शाहरुख को यह उपाधि पाप्त हुई.
शाहरुख खान ने अपनी शिक्षा के दौरान बॉलीवुड में एक्टर और फिल्म निर्माता के तौर पर अपना नाम स्थापित किया और समाजिक क्षेत्र में भी काम करके उन्होंने अपना नाम स्थापित किया. शायद यही वजह है कि उन्होंने फिलांथ्रोपी विषय में अपनी पीचड़ी पूरी की. फिल्म माई नेम इज खान में भी उन्होंने हुय्मन राइट के लिए नाम किया. इसके अलावा भारतीय सरकार के प्लस पोलियो अभियान में भी उन्होंने काफी काम किया. इसके साथ ही उन्होंने विश फाउंडेशन में काफी चैरिटेबल वर्क किया.
https://www.instagram.com/p/Bv1wJLDDQeg/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1xp04rf2ff5xo&fbclid=IwAR3lm6TAK4xvauGMR4OmwNCtALEW3mDJ8PbG4OUxi-_mozi28-LQr5eMYeo
शाहरुख खान की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में काम किया. फिल्म कुछ -कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कभी अलविदा ना कहना में शाहरुख ने जबरदस्त अभिनय किया. इनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए इनको कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है. आज बॉलीवुड में इनको रोमांटिक हीरो के नाम से जाना जा़ड़ता है.
https://www.instagram.com/p/BvQw8hWgmR6/
शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म जब तक है जान में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में इनके साथ अनुष्का शर्मा और केैटरीना कैफ नजर आई थी. बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्म ज्यादा नहीं चल पाई. इससे पहले इन तीनों की जोड़ी ने फिल्म जब तक है जान में जबरदस्त अभिनय किया था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
https://www.instagram.com/p/BvbKSt9A5rm/
शाहरुख खान की खुद की एनजीओ भी चल रही है. इनकी एनजीओ का नाम मीर फाउंडेशन है. इनकी एनजीओ एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए काम करती है.