बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म जीरो को लेकर बड़ा बयान दिया है. शाहरुख खान, कैटरीन कैफ, अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म इसी सप्ताह रिलीज होने जा रही है. फिल्म जीरो को लेकर शाहरुख खान एंड कंपनी काफी उत्साहित है. शाहरुख खान पहली बार अपने फिल्मी करियर में बौने के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म को लेकर शाहरुख खान का है कि अगर जीरो सफल नहीं हुई तो उन्हें 6 से 10 महीने तक बॉलीवुड में काम नहीं मिलेगा.
एक समाचार पत्र से बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, मैं फिल्म के रिलीज होने वाले शेड्यूल को बदल नहीं सकता, यदि में उसमें कुछ बदलाव नहीं कर सकता तो उसके बारे में क्यों सोचूं, यदि लोग सोचते हैं कि फिल्म जीरो मेरे लिए महत्वपूर्ण है यह उनके अपने निजी विचार हैं. भगवान न करे ऐसा है यदि जीरो फिल्म असफल हुई तो मुझे बॉलीवुड में 6 से लेकर 10 महीने तक काम नहीं मिलेगा. इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने जीरो में अच्छी तरह परफॉर्म नहीं किया है. शाहरुख ने कहा कि मैने फिल्म में अच्छी तरह से काम किया है और मैं आगे भी ऐसा परफॉर्म करता रहूंगा.
आपको बता दें कि शाहरुख खान कि जीरो 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ऐसा कहा जाता है कि दिसंबर में रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्में सफल नहीं हुई है. इस लिस्ट में रईस, फैन और जब हैरी मेट सेजल फिल्में शामिल हैं. शाहरुख खान की ये सभी फिल्में दिसंबर में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. हाल ही में जीरो का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म का ट्रेलर देख कई लोगों ने इस फिल्म में किरदार निभा रहे लोगों की जमकर प्रशंसा की. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म हिट होगी. शाहरुख खान की इस फिल्म का लोगों को बेहद इंतजार है.
Zero Dialogue Promo: जीरो का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के बीच हो गया कांड
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…