बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा 23 दिसंबर से ‘द कपिल शर्मा शो’ सीजन 2 से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस बीच खबर है कि शाहरुख खान कपिल शर्मा के शो में पहले गेस्ट होंगे. दरअसल शाहरुख खान की फिल्म जीरो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ऐसे में वे रिलीज के ठीक 2 दिन पहले कपिल के शो में जीरो का प्रमोशन करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी शो में शाहरुख खान के साथ नजर आ सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही समय में इस नए शो की शूटिंग शुरू होने जा रही है. इसके लिए मुंबई की फिल्म सिटी में नया सेट तैयार किया जा रहा है. कपिल शर्मा के इस शो में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, किकू शारदा और सुमोना चक्रवति लोगों को हंसाते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि खराब सेहत की वजह से पिछले काफी समय से कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे से दूरी बनाई हुई थी. लेकिन हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर अपनी वापसी का एलान किया था.
कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा ”जल्द वापस आ रहा हूं, द कपिल शर्मा शो लेकर आप के लिए सिर्फ सोनी टीवी पर.” वहीं दूसरी ओर मीडिया में खबरे हैं कि कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतार्थ से शादी करने जा रहे हैं. गिन्नी के जन्मदिन पर कपिल शर्मा ने उनके लिए एक बेहद प्यार भरा पोस्ट भी ट्वीट किया था. फिलहाल कपिल शर्मा की शो पर वापसी को लेकर उनके फैंस काफी खुश हैं.
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर विमान फिसलने से 23 की मौत
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…