Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan latest Family Photo: सुहाना खान, आर्यन और अब्राहम के साथ दिखे पिता शाहरुख खान, लेटेस्ट फोटो में गौरी खान भी आईं नजर

Shah Rukh Khan latest Family Photo: सुहाना खान, आर्यन और अब्राहम के साथ दिखे पिता शाहरुख खान, लेटेस्ट फोटो में गौरी खान भी आईं नजर

Shah Rukh Khan latest Family Photo: शाहरुख खान एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फैमली को भी पूरा टाइम देते हैं. इस बार वह बेटे आर्यन, अब्राहम बेटी सुहाना खान और वाइफ गौरी खान के साथ डिनर करने गए. इस फैमली की फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. फोटो में सभी जबरदस्त लग रहे हैं.

Advertisement
Shah Rukh Khan latest Family Photo
  • July 17, 2019 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: शाहरुख खान ना सिर्फ जबरदस्त एक्टर हैं बल्कि वह एक अच्छे पति और पिता भी हैं. अपनी फैमली के साथ अक्सर वह समय बिताते हुए नजर आते हैं. इस बार भी वह फैमली संग डिनर करने गए. इस दौरान उनके साथ बेटी सुहाना खान बेटा अब्राहम और आर्यन भी नजर आए. उनके साथ वाइफ गौरी खान भी मौजूद थी. शाहरुख की फैमली की फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस फोटो में वह सभी बेहद खूबसूरत लग रह हैं. ये फोटो खुद शाहरुख ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

शाहरुख की बेटी सुहाना खान की बात करें तो महज 19 साल की हैं हाल ही में उन्होंने बीए पूरा किया है जिसकी तस्वीरें खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फिलहाल सुहाना ने बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह अगर शाहरुख के बेटे अब्राहम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म द किंग ऑफ लायन में अपनी आवाज दी है. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख ने भी अपनी आवाज दी है.  वही अगर उनके सबसे छोटे बेट आर्यन की बात करें तो वह तो अभी फिलहाल काफी छोटे हैं. 

https://www.instagram.com/p/Bz_Z6jOn_q4/

https://www.instagram.com/p/Bz_zebWJ5Nh/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bz_Z75znyhN/

शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म जीरो में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आ चुके हैं. ये फिल्म तो ज्यादा नहीं चल पाई लेकिन दोबारा से इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया. ये जोड़ी पहली बार फिल्म जब तक है जान में एका साथ नजर आई थी.  इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. 

Ananya Panday on Suhana Khan And Shanaya Kapoor: बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू करने का इंतजार कर रही हैं अनन्या पांडे 

Ananya Pandey Suhana Khan Dance Video: अनन्या पांडे के साथ जमकर डांस करती नजर आईं सुहाना खान, फैंस बोले- हॉटनेस ओवरडोज

Tags

Advertisement