Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anushka Sharma Zero Firs look: जीरो के नए पोस्टर में खिलखिलाकर हंस रहीं अनुष्का शर्मा, दिखा शाहरुख खान से याराना

Anushka Sharma Zero Firs look: जीरो के नए पोस्टर में खिलखिलाकर हंस रहीं अनुष्का शर्मा, दिखा शाहरुख खान से याराना

Anushka Sharma Zero First look: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जीरो में एक बार फिर उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. फिल्म के ताजा पोस्टर में अनुष्का एक व्हील चेयर पर बैठी मुस्कुराती दिख रही हैं. फिल्म में कैटरीना कैफ भी हैं.

Advertisement
shahrukh khan
  • November 1, 2018 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जीरो के दो और पोस्टर जारी हो गए हैं. एक पोस्टर में जहां शाहरुख कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं वहीं अन्य पोस्टर में वे अनुष्का के साथ दोस्त जैसे अंदाज में बैठे दिख रहे हैं. अनुष्का के लुक की बात करें तो एक व्हील चेयर पर बैठी हैं और चेहरे से काफी चुलबुली दिख रही हैं. शॉर्ट हेयरकट और शॉर्ट स्कर्ट में अनुष्का के बगल में व्हील चेयर के हैंडल पर शाहरुख बैठे हैं. पोस्टर शेयर कर शाहरुख ने कैप्शन में लिखा है- इस पूरी दुनिया में मेरी बराबरी की एक ही तो है.

वहीं अनुष्का ने भी वहीं पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि- देखिए तो जरा… अभी तक हां न कुछ भी नहीं बोला है फिर भी कितना खुश लग रहा है. खबर है कि फिल्म में अनुष्का नासा की एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रही हैं. हालांकि इस बात की अभी पुष्टी नहीं हुई है. फिल्म के नए पोस्टरों की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो फिल्म की रिलीज के लिए 21 दिसबंर की तारीख का भी ऐलान हो गया है. आनंद एल राय की डायरेक्ट फिल्म जीरो में शाहरुख एक बौने बउआ सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कैटरीना कैफ फिल्म में भी एक हीरोइन के रोल में हैं और अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक के रोल में. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर भी शाहरुख खान के बर्थडे पर 2 नवंबर को रिलीज होगा.

Shah Rukh, Katrina Kaif  Anushka Sharma Zero Poster: शाहरुख खान ने बर्थडे से पहले अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ के साथ आधी रात इंडिया पर बरसाया जीरो पोस्टर बम

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: दो घटनाएं जब ऐश्वर्या राय के लिए खुलकर खड़े हो गए अमिताभ बच्चन

Tags

Advertisement