Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SRK New Film Zero First Teaser: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म ‘जीरो’ का ‘बौना’ टीजर, 21 दिसंबर को क्रिसमस रिलीज

SRK New Film Zero First Teaser: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की नई फिल्म ‘जीरो’ का ‘बौना’ टीजर, 21 दिसंबर को क्रिसमस रिलीज

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ एक बार फिर आनंद एल राय की फिल्म जीरो में एक साथ नजर आने वाले हैं. जीरो से पहले जब तक है जान में ये तीनों एक साथ काम कर चुके हैं. बौना यानी नाटा किरदार निभा रहे शाहरुख की जीरो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Shah-Rukh-Khan-SRK-New-Dwarf-Charracter-Role-Film-Zero-First-Teaser
  • January 1, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के किंग और बादशाह शाहरुख खान की कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ आनंद एल राय की नई फिल्म का टाइटल ‘जीरो’ होगा जो इसी साल यानी 2018 को क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म को शाहरुख की घरेलू प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज बनाएगी जिसमें शाहरुख कैटरीना और अनुष्का के साथ फिर से नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स की जब तक है जान में ये तीनों एक साथ पहले नजर आ चुके हैं. अनुष्का शर्मा ने तो अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत ही यशराज फिल्म्स की रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख खान के अपोजिट की थी. पिछले साल यानी 2017 के क्रिसमस पर कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर राज किया और इस साल यानी 2018 में वो क्रिसमस पर फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी सिर्फ उनके सामने सलमान खान की जगह पर शाहरुख खान होंगे.

शाहरुख खान की नई फिल्म जीरो का करीब 1 मिनट का टीजर भी आ गया है जिसका पहला शब्द है पागल, दूसरा शब्द है आशिक, फिर शायर, फिर मक्कार, उसके बाद कमज़र्फ, फिर मेंटल, उसके बाद दिलदार, फिर धोखेबाज, खोटा, कमीना, बदतमीज, बेहाया, मतलबी, छिछोरा, फुद्दु, टपोरी, दिलेर, जोकर, मकबूल, लिच्चड़, इश्कबाज, दिलफेंक, दगाबाज, फकीर, चालाक और उसके बाद भी ऐसे ही शब्दों की बड़ी तेज मिक्सिंग से वीडियो शाहरुख को पुराने जमाने के बनियान और कच्छा में एंट्री करवाता है. शाहरुख का कद छोटा है मतलब उनको इस वीडियो में नाटा दिखाया गया है जिससे लगता है कि फिल्म में वो एक नाटे किरदार में नजर आएंगे. फिर एक छोटे से पुराने जमाने के म्युजिक पर डांस के बाद शाहरुख का डॉयलॉग आता है- हम जिसके पीछे लग जाते हैं, लाइफ बना देते हैं.

टीजर में कैटरीना या अनुष्का नहीं हैं जिसका एक मतलब तो यही है कि फिल्म शाहरुख खान के इर्द-गिर्द ही घूमेगा और दूसरा ये कि शाहरुख अभी फिल्म की चर्चा को खुद पर फोकस रखना चाहते हैं. शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का की नई फिल्म जीरो को शाहरुख की पत्नी गौरी खान प्रोड्यूस करेंगी. बता दें आनंद एल राय ने बौना कैरेक्टर के लिये शाहरुख के साथ इस फिल्म पर मई से ही काम शुरू कर दिया था. शाहरुख ने खुद ही मई में ट्वीट किया था कि वो आनंद एल राय के सेट पर काम कर रहे हैं. आनंद राय की बौने किरदार वाली इस प्रोजेक्ट के नाम का नए साल के पहले दिन ऐलान होने से शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का के फैन गदगद हैं.

2017 शाहरुख, कैटरीना या अनुष्का के लिए बॉक्स ऑफिस पर बहुत शानदार नहीं रहा. शाहरुख की रईस अच्छी चली लेकिन इतनी भी नहीं चली कि वो उनके स्टेट्स और सेट्चर को सूट करे. कैटरीना की रणबीर कपूर के साथ आई जग्गा जासूस पिट गई लेकिन जासूसी पर ही बनी टाइगर जिंदा है सलमान खान के दम पर निकल पड़ी. अनुष्का शर्मा की फिल्लौरी को आलोचकों की तारीफ मिली पर पैसा नहीं मिला और यही हाल शाहरुख के साथ आई जब हैरी मेट सेजल का भी हुआ. इसलिए जीरो पर तीनों सितारों का बड़ा दांव है और तीनों इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी ताकत का इजहार करना चाहेंगे.

एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म के टाइटल का ऐलान होगा न्यू ईयर पर शाम 5 बजे

2017 में ट्विटर पर छाई शाहरुख खान की रईस, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, पद्मावती, काबिल और जुड़वा-2 समेत ये 10 फिल्में

Tags

Advertisement