मुंबई. बॉलीवुड में न्यू ईयर की शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. इसी बीच में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने फैंस के बीच में उत्सुकता जगा दी है. एक बार फिर कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान की जोड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. दरअसल शाहरुख खान और अनुष्का ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि कल 5 बजे वो अपनी फिल्म का ऐलान करने वाले हैं जिसमें कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं,
शाहरुख खान कैटरीन कैफ और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म को आनंद एल राय डॉयरेक्ट करेंगे. इस फिल्म का टाइटल न्यू पर शाम 5 बजे रिलीज होगा. जिसे लेकर लोगों की खासा उत्सुकता बढ़ गयी हैं. शाहरुख खान ने ट्वीट किया कि आनंद सर टाइटल कब अनाउंस करना हैं ये 2018 में भी गालियां खानी हैं? जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने इस ट्वीट को रिट्विट किया और कहा कि कल शाम 5 बजे इस फिल्म के टाइटल का ऐलान होगा और न्यू ईयर का असली गिफ्ट तो कल शाम को मिलेगा. बता दें शाहरुख खान और अनुष्का की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी थी जिसे लोगों ने काफी सराहा था. ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर छा गयी थी. और यही फिल्म अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म थी. इसी तरह तीनों की हिट जोड़ी जब तक हैं जां यश राज की फिल्म में भी दिखी थी. इस हिट जोड़ी को एक बार फिर आनंद राय पर्दे पर एक साथ लेकर आ रहे हैं. अनुष्का और विराट की शादी के बाद अनुष्का शर्मा शाहरुख खान के साथ फिल्म करने जा रही हैं. शादी के बाद अनुष्का की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
अजय देवगन और नाना पाटेकर की मराठी फिल्म आपला मानूस के पहले पोस्टर में छा गए नाना पाटेकर
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…