बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड रोमांस बादशाह किंगखान शाहरुख खान ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 का प्रोमो जारी किया है, 18 साल बाद टीवी क्वीन एकता कपूर कसौटी जिंदगी का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं, एकता कपूर ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमे शाहरुख खान नए सीरियल की कहानी बताते नजर आ रहे हैं,
कसौटी जिंदगी की 2 शो का प्रोमो देख पुरानी यादें ताजा हो गई है, कसौटी जिंदगी की 2 शो में जो सॉन्ग यूज किया है वह 18 साल पूराना कसौटी जिंदगी की शो का ही गाना है, शो के प्रोमों में शाहरुख खान प्ररेणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी सुना रहे होते हैं, प्रोमो की शुरुआत में शाहरुख खान बताते हैं कि परेणा और अनुराग का प्यार रेल की पटरियो की तरह होता है जो हमेशा साथ साथ होते है लेकिन कभी मिलते नहीं है. कसौटी जिंदगी 2 25 सितंबर से स्टार प्लस पर रात 8 बजे शुरु होगा. एरिका फर्नांडीस और पार्थ समांथा शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, प्ररेण का करिदार एरिका फर्नांडीस निभा रही हैं, वहीं अनुराग बासु का करिदार पार्थ समांथा निभा रहे हैं.
वहीं कसौटी जिंदगी की 2 की विलेन कमोलिका के किरदार का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन अफवाह है कि कमोलिका का करिदार हिना खान निभा सकती है लेकिन कमोलिका के किरदार को लेकर अभी तक ना तो हिना खान ने पुष्टि की है और ना ही एकता कपूर ने इस बात पर अपनी मोहर लगाई है. लेकिन अफवाह है कि हिना खान ही कमोलिका का किरदार निभा सकती है. इतना ही नहीं खबरें ये भी आ रही है कि वह शो में कमोलिका की तरह अलग अंदाज की बिंदी नहीं लगाई बल्कि उनका अपना स्टाइल शो में नजर आएगा.
Kasautii Zindagii Kay 2 Promo trailer: Actors Shah Rukh Khan introduces Prerna and Anurag
लैला मजनू के बाद अब रुपहले पर्दे पर राधा किशन की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली
एरिका फर्नांडिस से पहले श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को ऑफर हुआ था प्रेरणा का किरदार लेकिन
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…