Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2 Promo trailer: कसौटी जिंदगी की 2 में शाहरुख खान ने बयां की प्रेरणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी

Kasautii Zindagii Kay 2 Promo trailer: कसौटी जिंदगी की 2 में शाहरुख खान ने बयां की प्रेरणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी

Kasautii Zindagii Kay 2 Promo trailer: टीवी क्वीन एकता कपूर 18 साल बाद एक बार प्ररेणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी को लेकर आई हैं, वहीं कसौटी जिंदगी की 2 प्रोमो जारी किया गया है, लेकिन प्रोमो की खास बात यह है कि यह इस प्रोमों में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं, प्रोमों शाहरुख खान शो और प्ररेणा और अनुराग की अधूरी लव स्टोरी को बता रहे हैं.

Advertisement
Shah Rukh Khan introduces Kasautii Zindagii Kay 2 promo and he said about Anurag and Prerna love saga- watch video
  • September 2, 2018 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड रोमांस बादशाह किंगखान शाहरुख खान ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 का प्रोमो जारी किया है, 18 साल बाद टीवी क्वीन एकता कपूर कसौटी जिंदगी का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं, एकता कपूर ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमे शाहरुख खान नए सीरियल की कहानी बताते नजर आ रहे हैं,

कसौटी जिंदगी की 2 शो का प्रोमो देख पुरानी यादें ताजा हो गई है, कसौटी जिंदगी की 2 शो में जो सॉन्ग यूज किया है वह 18 साल पूराना कसौटी जिंदगी की  शो का ही गाना है, शो के प्रोमों में शाहरुख खान प्ररेणा और अनुराग की अधूरी प्रेम कहानी सुना रहे होते हैं, प्रोमो की शुरुआत में शाहरुख खान बताते हैं कि परेणा और अनुराग का प्यार रेल की पटरियो की तरह होता है जो हमेशा साथ साथ होते है लेकिन कभी मिलते नहीं है. कसौटी जिंदगी 2 25 सितंबर से स्टार प्लस पर रात 8 बजे शुरु होगा. एरिका फर्नांडीस और पार्थ समांथा शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, प्ररेण का करिदार एरिका फर्नांडीस निभा रही हैं, वहीं अनुराग बासु का करिदार पार्थ समांथा निभा रहे हैं.

वहीं कसौटी जिंदगी की 2 की विलेन कमोलिका के किरदार का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन अफवाह है कि कमोलिका का करिदार हिना खान निभा सकती है लेकिन कमोलिका के किरदार को लेकर अभी तक ना तो हिना खान ने पुष्टि की है और ना ही एकता कपूर ने इस बात पर अपनी मोहर लगाई है. लेकिन अफवाह है कि हिना खान ही कमोलिका का किरदार निभा सकती है. इतना ही नहीं खबरें ये भी आ रही है कि वह शो में कमोलिका की तरह अलग अंदाज की बिंदी नहीं लगाई बल्कि उनका अपना स्टाइल शो में नजर आएगा.

Kasautii Zindagii Kay 2 Promo trailer: Actors Shah Rukh Khan introduces Prerna and Anurag

https://www.instagram.com/p/BnN_oK8gCCR/?taken-by=ektaravikapoor

https://www.instagram.com/p/BnJVtsmADw2/?taken-by=ektaravikapoor

https://www.instagram.com/p/BnA-sbdA6yT/?taken-by=ektaravikapoor

लैला मजनू के बाद अब रुपहले पर्दे पर राधा किशन की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं इम्तियाज अली

एरिका फर्नांडिस से पहले श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को ऑफर हुआ था प्रेरणा का किरदार लेकिन

https://youtu.be/aX55rVl5fr0

https://youtu.be/kefUOJSgMsM

Tags

Advertisement