मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ लंबे विवादों के दौर से गुजरने के बाद आखिर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के अवतार में रणवीर सिंह को काफी पसंद किया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि खिलजी के किरदार के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंन मना कर दिया जिसके बाद रणवीर सिंह को यह रोल मिला. जी हां बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संजय लीला भंसाली की दो फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुके हैं.
एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि पिछले साल संजय लीला भंसाली ने उन्हें दो फिल्में ऑफर की थी. शाहरुख ने यह भी बताया था कि इनमें से एक ऐतिहासिक फिल्म थी. भंसाली ने शाहरुख को दोनों ही फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़कर भी सुनाई थी. लेकिन शाहरुख खान की किसी भी फिल्म का स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्हें बहुत ही विनम्रता के साथ इन ऑफर्स को ठुकरा दिया.
यानि की ‘देवदास’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और एक्टर शाहरुख खान की जोड़ी को देखने के लिए उनके फैन्स को और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं और इससे उनकी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान इनदिनों अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जीरो की टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख एक बौन अवतार में नजर आ रहे थे. इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. जीरो में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में नजर आएंगी.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…