Shah Rukh Khan Zero Sikh Controversy: शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज से पहले विवादों में हैं. फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान सरदारों की कृपाण पहने नजर आए हैं जिसपर सिख समुदाय ने भड़ककर फिल्म की टीम और शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. ऐसे में जीरो की मेकर्स ने भी सफाई पेश की है. फिल्म मेकर्स ने कहा है कि फिल्म में शाहरुख ने कृपाण नहीं बल्कि कटार पहनी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जीरो’ रिलीज होने से पहले ही विवादों से घिरी हुई है. सिख समुदाय का आरोप है कि फिल्म के एक पोस्टर और ट्रेलर में शाहरुख खान ने बनिायान और कच्छे के साथ कृपाण धारण की है जो उनके समुदाए की धार्मिक भावनाएं आहत कर रही है. इस मामले में केस भी दर्ज किया गया है. ऐसे में जीरो के मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी है. फिल्म मेकर्स का कहना है कि शाहरुख खान ने पोस्टर पर जो पहना है, वह कृपाण नहीं बल्कि कटार है.
गौरतलब है कि जीरो फिल्म के मेकर्स ने सफाई देते हुए कहा ”मुद्दे को ध्यान में रखते हुए हम सम्मान के साथ साफ करना चाहते हैं कि फिल्म के पोस्टर में कृपाण को नहीं दर्शाया गया है. हालांकि कटार का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म मेकर्स ने सिख समेत सभी समुदायों की भावनाओं को धार्मिक आहत ना पहुंचाने का काफी ध्यान रखा है.”
We are writing on behalf of the makers of the Film, Zero. Your concern is duly noted and we wish to respectfully clarify that the film does not depict a Kirpan. The film makers have been careful not to hurt the feelings of any community including the Sikh community. (1/2)
— Spice (@SpiceSocial1) November 5, 2018
Your point is well taken. However, any misrepresentation related to Sikhism will hurt Sikh sentiments.
So we expect a public statement from Film producers and @iamsrk clarifying your stance that this is not depicted as Kirpaan https://t.co/27hIcojf89
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 5, 2018
बता दें कि बीते दिन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के महासचिव और विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने जीरो के ट्रेलर लॉन्च के बाद शाहरुख खान और फिल्म की टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. यह शिकायत फिल्म के एक पोस्टर और ट्रेलर को लेकर दर्ज कराई गई जिसमें शाहरुख खान बनियान और कच्छे के साथ कृपाण पहने हुए दिखे हैं. सिख संगत से शिकायतें मिलने पर नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई.
मंजिंदर सिंह सिरसा ने शिकायत में कहा कि फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान ने ‘गत्र कृपाण’ पहनी है जिसकी वजह से विश्वभर के सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. सिरसा ने शिकायत में आगे कहा कि सिख सीमा शुल्क के अनुसार सिर्फ अमृतधारी सिख गत्र कृपाण धारण कर सकते हैं.
Shah Rukh Khan Zero Trouble: शाहरुख खान की जीरो पर खतरा, सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप