Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: रणवीर दीपिका की शादी में सुबह 9 बजे लेक कोमो पहुंचेंगे संजय लीला भंसाली, शाहरुख और फराह खान

Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: रणवीर दीपिका की शादी में सुबह 9 बजे लेक कोमो पहुंचेंगे संजय लीला भंसाली, शाहरुख और फराह खान

Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी में बॉलीवुड से सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया है. संजय लीला भंसाली, शाहरुख खान और फराह खान सुबह नौ बजे तक वेडिंग वेन्यू पहुंच जाएंगे. इन तीनों के अलावा किसे निमंत्रण मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
Ranveer Singh Deepika Padukone wedding
  • November 14, 2018 6:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण इटली के लेक मोको के विला देल बालबीएनलो में आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में उनका परिवार, कुछ नजदीकी दोस्त व रिश्तेदार ही इस शादी समारोह में शरीक होंगे. दोनों ने शादी में बॉलीवुड से संजय लीला भंसाली, शाहरुख खान और फराह खान सहित सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया है. दोनों की शादी से पहले आज काफी रस्में होनी हैं. दोनों की शादी कोंकणी और सिंधी रिवाजों के अनुसार दो बार होगी. 

जानकारी मिल रही है कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान दीपवीर की शादी में शामिल होने के लिए सुबह 9 बजे लेक कोमो पहुंच जाएंगे. दीपिका रणवीर ने अपनी शादी को लेकर विशेष सतर्कता बरती है. 100 करोड़ की इस शादी में थ्री लेयर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मेहमानों के लिए भी शादी में मोबाइल एलाउड नहीं है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड ना हों इसलिए मोबाइल बैन रखा गया है.

दीपवीर ने शादी में आने के लिए संजय लीला भंसाली को आमंत्रित किया था जिनके साथ उन्होंने तीन फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका रणवीर ने दिवाली पर संजय लीला भंसाली को शादी के लिए आमंत्रित किया था. इसके अलावा शाहरुख खान और फराह खान को भी आमंत्रित किया था. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि संजय लीला भंसाली, शाहरुख खान और फराह खान नौ बजे इटली के लेक कोमो पहुंच जाएंगे. दीपिका पादुकोण ने फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें शाहरुख खान उनके अपोजिट नजर आए थे.

Ranveer Singh Deepika Padukone wedding: रणवीर सिंह का है कपूर खानदान से करीबी रिश्ता, दीपिका पादुकोण की बहन हैं गोल्फर

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding: पूजा, प्रार्थना, फूल मुडी सेरेमनी में नारियल बदलने की रस्म के बाद होगी दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी

Tags

Advertisement