मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान हर बार ईद के मौके पर फैंस की इच्छा पूरी करते हुए नजर आते हैं। शाहरुख खान अपने घर मन्नत से बाहर आकर फैंस को ईद की मुबारकबाद देते हैं। अपने हर साल के इस रिवाज को शाहरुख ने इस साल भी निभाया है। बकरीद के मौके पर शाहरुख छोटे बेटे अबराम के साथ बालकनी में आते हैं और फैंस को वेव करते हैं। शाहरुख की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।
शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठा हो जाते हैं। इस साल भी फैंस मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए और शाहरुख ने फैंस की इच्छा को पूरा किया है। फैंस दूर से ही सही मगर अपने सुपरस्टार से मिलने में सफल हुए।
जब शाहरुख फैंस से मिलने के लिए बाहर आए तो उनके साथ उनका छोटा बेटा अबराम भी मौजूद था। इस दौरान शाहरुख कैजुअल लुक में दिखे थे। शाहरुख ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू कारगो पैंट पहना था। वहीं अबराम रेड टी-शर्ट के साथ डेनिम में नजर आ रहे हैं। अबराम ने भी शाहरुख के साथ फैंस को हाई किया। शाहरुख और अबराम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी नई फिल्म का नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसे डायरेक्ट एटली कुमार कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…