• होम
  • मनोरंजन
  • ‘पठान’ के प्रमोशन को लेकर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी , कहा- ‘शेर इंटरव्यू नहीं करते तो….’

‘पठान’ के प्रमोशन को लेकर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी , कहा- ‘शेर इंटरव्यू नहीं करते तो….’

मुंबई। हिंदी सिनेमा की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी कामयाबी से हर किसी को हैरान करके रख दिया है। नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रचा है। बता दें , मौजूदा समय में ‘पठान’ हर जगह सुर्खियों में छाई हुई है। इस दौरान […]

Shah Rukh Khan On Pathaan Promotion
inkhbar News
  • January 29, 2023 12:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। हिंदी सिनेमा की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी कामयाबी से हर किसी को हैरान करके रख दिया है। नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रचा है। बता दें , मौजूदा समय में ‘पठान’ हर जगह सुर्खियों में छाई हुई है। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पठान के लिए कोई प्रमोशन और मीडिया इंटरव्यू न करने के बारे में सवाल पूछा था। जिस पर किंग खान ने अपने ही अंदाज में जवाब भी दिया था।

शाहरुख खान ने दिया जवाब

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि फिल्म कलाकार अपनी फिल्म की रिलीज से पहले बड़े पैमाने पर उसका प्रमोशन करते हैं। जिसके लिए वह मीडिया इंटरव्यू और तमाम तरीके से अपनी फिल्म को प्रमोट भी करते है। लेकिन बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की ‘पठान’ के केस में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। ऐसे में हर कोई ये जानकार काफी हैरान है कि आखिर इस बार शाहरुख खान फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई भी इंटरव्यू क्यों नहीं दिया है। इस बार इस सवाल का जवाब खुद शाहरुख खान ने दिया है।

दरअसल ट्वीटर पर आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने किंग खान से ये सवाल पूछा था कि- ‘बिना घरेलू प्रमोशन और रिलीज से पहले कोई इंटरव्यू नहीं दिया , फिर भी पठान इतना रॉर कर रही है.’ इस पर शाहरुख़ खान ने कहा है कि- ‘मैंने सोचा की शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं दूंगा , बस जंगल में आकर देखते है। ‘

नई फिल्मों में भी रहेंगें एब्स

बता दें , फिल्म ‘पठान’ में शानदार सिक्स पैक एब्स के साथ शाहरुख खान की फिटनेस की तारीफ हर कोई कर रहा है। इस बीच ट्विटर पर एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा था है कि ‘क्या जवान और डंकी में भी आपके एब्स देखने को मिलेंगे ‘ इस पर शाहरुख खान ने बताया कि- ‘अब एब्स पठानी, जवानी और डंकुनी में हमेशा देखने वाले है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार