बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.किंग ऑफ बॉलीवुड शाहरुख खान आज 53 साल के हो गए है. 53 साल में भी रोमांस के बादशाह शाहरुख खान का वही जोश और जलवा देखने को मिलता है जो आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 73 वर्ष की उम्र में है. अमिताभ बच्चन को उनकी रोमांटिक हीरो इमेज को खूब पसंद किया गया. लेकिन जल्दी ही उनकी रोमांटिक हीरो की जगह पर शाहरुख खान के नाम आया. उन्हें इस रोमांटिक हीरो का नाम देने वाले निर्माता यश चोपड़ा का सबसे बड़ा हाथ रहा. यश चोपड़ा ने शाहरुख खान को अपनी 4 फिल्मों में कास्ट किआ. इसमे डर, दिल तो पागल है, वीर ज़रा, जब तक है जान शामिल है.
1993 मे शाहरुख खान और यश चोपड़ा का सफर शुरू हुआ फिल्म डर से. सायकोलॉजिकल थ्रिलर इस फिल्म में शाहरुख खान ने पागल प्रेमी का रोल किआ जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाता है. शाहरुख के इस रोल ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. 1997 में यश चोपड़ा ने डायरेक्शन के क्षेत्र में 5 साल बाद कदम रखा म्यूजिकल ड्रामा फ़िल्म दिल तो पागल है के लिए. शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित की लव ट्रायंगल फ़िल्म में शाहरुख खान स्टेज डायरेक्टर डांसर के रोल में दिखे जिससे करिश्मा कपूर को प्यार होता है लेकिन शाहरुख खान माधुरी दीक्षित को चाहते है. फिल्म यश चोपड़ा और शाहरुख खान के लिए बड़ी हिट साबित हुई.
2004 में शाहरुख खान, प्रिटी जिंटा और रानी मुखर्जी की वीर जारा में सरहद पार के प्यार को फिर से जिंदा कर दिखाया. यह यश चोपड़ा का ही कमाल था जो बड़े पर्दे पर सरहद पार रोमांस को फिर लेकर आये और दिल तो पागल है के बाद शाहरुख खान को एक बार फिर डायरेक्ट किया. फ़िल्म के गाने ओर शाहरुख खान खान का यंग लुक से बुढ़ापे तक का सफर ओर अपने प्यार का बेंइंतहा इंतजार करता देख फैंस की आंखों में आज भी आंसू ला देता है.
साल 2012 में आई शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जब तक है जान यश चोपड़ा की आखिरी डायरेक्टेड फिल्म थी. फिल्म में एक बार फिर शाहरुख खान को फौजी बनने का मौका मिलता है, साथ ही कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के बीच के प्यार को यश चोपड़ा ने बखूबी पर्दे पर दिखाया. जब तक है जान के बाद यश चोपड़ा बॉलीवुड को हमेशा के लिए अलविदा कह गए लेकिन इंडस्ट्री को रोमांस का बादशाह दे गए.
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…