Shah Rukh Khan Birthday Special: कुछ ऐसा रहा दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान उर्फ किंग खान का फौजी सीरियल से जीरो फिल्म तक का सफर

Shah Rukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे. इस दिन का शाहरुख के फैन्स को बेहद इंतजार रहता है. 2 नवंबर को शाहरुख खान 53 साल के हो रहे हैं. इस खास अवसर पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर भी रिलीज होगा, जिसके लिए खास तैयारियां की गई है.

Advertisement
Shah Rukh Khan Birthday Special: कुछ ऐसा रहा दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान उर्फ किंग खान का फौजी सीरियल से जीरो फिल्म तक का सफर

Aanchal Pandey

  • November 1, 2018 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान को बॉलीवुड का ‘किंग खान’ और ‘बॉलीवुड का बादशाह’ के नाम से भी जाना जाता है. शाहरुख खान छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. शाहरुख खान रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्‍शन सभी तरह के किरदार निभा चुके हैं. आज यानि 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे है और वह 53 साल के हो गए हैं. उनके 53 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होगा.

शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर हम उनके फौजी सीरियल से जीरो फिल्म तक के सफर को लेकर चर्चा करेंगे. कैसे दिल्ली में रहने वाला दिल्ली का एक लड़का बॉलीवुड का किंग खान बन गया. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का जन्म दिल्ली में हुआ था. शाहरुख खान के पिता का नाम ताज मोहम्‍मद खान है. उनके पिता पेशावर, पाकिस्‍तान से थे. उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा खान है.

शाहरुख खान की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से से आर्थशास्‍त्र विषय में ग्रेजुएशन किया, हालांकि उनका अधिकतर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में गुजरता बीतता था. जहां उन्होंने एक्टिंग के शुरुआती गुण सीखे.  शाहरुख खान ने जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय से जनसंचार में मास्‍टर डिग्री हासिल की. लेकिन उसके बाद शाहरुख खान ने अभिनय को अपने करियर के रूप में चुना.

शाहरुख खान ने अपना करियर छोटे पर्दे यानि टीवी सीरियल से शुरू किया था. शाहरुख खान ने वर्ष 1988 में फौजी सीरियल से टीवी चैनल में पदार्पण किया. इसके बाद उन्होंने सर्कस, इडियट जैसे कई टीवी टीवी सीरियल में काम किया. इसके बाद शाहरुख खान दिल्ली से फिल्मी नगरी मुंबई जा पहुंचे. जहां उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी और फिल्म ‘दिल आशना है’ मे काम करना शुरू किया. लेकिन शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म दीवाना सन 1992 में रिलीज हुई. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई. इसमें उन्होंने एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ काम किया था.  इसके बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब 21 दिसंबर को उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है.

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का पोस्टर गुरुवार को जारी हुआ. जीरो का एक नहीं दो पोस्टर रिलीज हुए.जीरो के एक पोस्टर में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई हैं तो दूसरे पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक किस पोज देती दिखीं. इस फिल्म का ट्रेलर आज शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज होगा.

Happy Birthday Shah Rukh Khan: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी फिल्मों के ये 10 जबरदस्त डायलॉग, जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड का बादशाह

Zero Trailer Release Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान के बर्थडे पर कैटरीना और अनुष्का की जीरो ट्रेलर रिलीज के लिए मेरठ के रंग में रंगा सिनेमा हॉल

Tags

Advertisement