Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Birthday Special: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर सुनिए दिलवाले दुल्हनिया से उड़ी उड़ी जाए तक के दस रोमांटिक गाने

Shah Rukh Khan Birthday Special: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर सुनिए दिलवाले दुल्हनिया से उड़ी उड़ी जाए तक के दस रोमांटिक गाने

Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी, एक्‍शन सभी तरह के किरदार निभा चुके हैं. आज यानि 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे है और वह 53 साल के हो गए हैं. उनके 53 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होगा. ज हम आपको सुनाते हैं उनके 10 सुपरहिट रोमांटिक गाने. शाहरुख के जन्मदिन पर ट्विटर पर #HappyBirthdaySRK, #HappyBirthdayShahRukhKhan, King Khan, और Mannat ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर सुनिए दिलवाले दुल्हनिया से उड़ी उड़ी जाए तक के दस रोमांटिक गाने
  • November 2, 2018 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Shah Rukh Khan Birthday Special: आज बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान का बर्थडे है. शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके 53 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर रिलीज होगा. शाहरुख खान को उनके जन्मदिन पर आज हम आपको सुनाते हैं उनके 10 सुपरहिट रोमांटिक गाने. जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं जिसे सुनते ही रोम-रोम में रोमांस दौड़ने लगता है. चाहे तो बात हो उनके रोमांटिक सॉन्ग दिलवाले दुल्हनिया जाएंगे या फिर बात हो कुछ-कुछ होता है. उनके हर गाने ने फैन्स पर गहरी छाप छोड़ी. शाहरुख खान पर फिल्माए गए गानों को प्रेमी जोड़े खासकर पसंद करते हैं.

अगर किसी से आपको अपने प्यार का इजहार करना हो तो शाहरुख खान के गानों से बेहतर विकल्प आपको नहीं मिल सकता है. शाहरुख खान के बर्थडे पर ट्विटर पर हैपी बर्थडे एसआरके, हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान, किंग खान और मन्नत उनके फैन्स द्वारा ट्विटर पर ट्रेंड कराया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी दुनियाभर से उनके फैन्स शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए. जिसके बाद शाहरुख ने भी घर की बालकनी से सभी फैंस को धन्यवाद दिया.

21 दिसंबर को उनकी फिल्म जीरो रिलीज होने जा रही है. इससे पहले शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का पोस्टर गुरुवार को जारी हुआ. जीरो का एक नहीं दो पोस्टर रिलीज हुए.जीरो के एक पोस्टर में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई हैं तो दूसरे पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक किस पोज देती दिखीं.

तुझे देखा तो ये जाना सनम

https://youtu.be/3jUSDLtRd9s

तू मेरे सामने सामने, मैं तेरे सामने

जादू तेरी नजर

उड़ी उड़ी जाए

दिलवाले दुल्हनिया

सूरज हुआ मद्धम

कुछ कुछ होता है

आंखों में तेरी अजब सी अजब सी अदाएं हैं

https://youtu.be/r2P77K98lT0

ऐ काश के हम होश में अब आने ना पाएं

सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई

Shah Rukh Khan Birthday Special: कुछ ऐसा रहा दिल्ली के रहने वाले शाहरुख खान उर्फ किंग खान का फौजी सीरियल से जीरो फिल्म तक का सफर

Happy Birthday Shah Rukh Khan: जीरो के हीरो शाहरुख खान के बर्थडे पर उनकी फिल्मों के ये 10 जबरदस्त डायलॉग, जो उन्हें बनाते हैं बॉलीवुड का बादशाह

Tags

Advertisement