मुंबई. महाराष्ट्र सरकार की ओर से राजधानी मुंबई में शनिवार को ‘मुंबई 2.0’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया. देश की आर्थिक नगरी और मायानगरी मुंबई के विकास की आगामी रूपरेखा को तय करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सुरेश प्रभु. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर और कोच पुलेला गोपीचंद, मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में मुंबई की स्वच्छता, समृद्धि और बेहतरी के बारे में विचार विमर्श हुआ. मुंबई 2.0 कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शाहरुख खान ने मुंबई को दुनिया की सबसे अच्छा शहर बताया.
अपने संबोधन में शाहरुख खान ने कहा कि मुंबई सपनों का शहर है. यहां हर कोई अपने सपनों को सच करने के लिए आता है. आप किस कल्चरल बैकग्रांउड से आते हैं, किस धर्म से आते हैं, मुंबई में इन बातों का कोई मतलब नहीं है. जिस अपनापन से मुंबई के लोगों ने मुझे अपनाया है उसे महसुस करते हुए मुझे लगता है कि मुंबई दुनिया की सबसे अच्छी शहर है.
शाहरुख ने आगे कहा कि मुंबई काफी विकसित शहर है. बारिश, ट्रैफिक जाम सहित अन्य अड़चनों के समय मुंबई बहुत जल्द अपने आप को अनुकूल बना लेता है. अब हमें एक मात्र काम करना है कि कैसे मुंबई जादुई मुंबई बन सके. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए किंग खान ने जादुई मुंबई के लिए थ्री सी (Three C) की बात कही. शाहरुख के अऩुसार मुंबई को जादुई मुंबई बनाने के लिए Competitiveness (प्रतियोगितात्मकता), Creativity (रचनात्मकता) और Cultural inclusiveness (सांस्कृतिक सहभागिता) को बढ़ावा देने की जरूरत है.
मुंबई के बारे में अपने विचारों को साझा करते हुए शाहरुख ने आगे कहा, “दुनिया में बहुत कम ऐसे शहर हैं, जहां से मेरा भावनात्मक संबंध जुड़ा हो. मैं दुनिया के कई शहरों में घुम चुका हूं. दुनिया में कई शहर ऐसे हैं, जो बेहद खूबसूरत, स्वच्छ और खरीददारी के लिए काफी अच्छे है, लेकिन उसके बाद भी आप उस शहर से जुड़ा हुआ महसुस नहीं करते. मुंबई से मैं ऐसा जुड़ाव महसुस करता है कि इसे कहते हुए मैं अपना मुंबई कहता हूं.”
रविवार सुबह 7:35 बजे टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। डीएम-एसपी भी मस्जिद के अंदर…
कंगना रनौत ने बीजेपी की जीत पर कहा कि हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत…
एक शख्स ने पहले शादीशुदा महिला को किडनैप किया फिर उसे महाराष्ट्र ले गया। वहां…
राहुल गांधी ने संभल हिंसा को लेकर लिखा है कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक प्रेमी जोड़े अपने घर से भागकर एक निर्माणाधीन मकान…
नई दिल्ली: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने संभल मामले में योगी सरकार पर सवाल…