Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Song Mera Naam Tu Song First Look: जीरो का गाना मेरा नाम तू रिलीज से पहले सामने आया फर्स्ट लुक, अनुष्का शर्मा के साथ बउआ शाहरुख खान की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Zero Song Mera Naam Tu Song First Look: जीरो का गाना मेरा नाम तू रिलीज से पहले सामने आया फर्स्ट लुक, अनुष्का शर्मा के साथ बउआ शाहरुख खान की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Zero Song Mera Naam Tu Song First Look: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जीरो का नया गाना मेरा नाम तु का फर्स्ट लुक सामने आया है. फर्स्ट लुक में शाहरुख खान और अनुष्का के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. शो का पूरा गाना कल 23 नवंबर को रिलीज होगा

Advertisement
Shah Rukh khan and anushka sharma film Zero new song Mera Naam Tu First Look out
  • November 22, 2018 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Zero Song Mera Naam Tu Song First Look: शाहरुख खान की फिल्म जीरो के नए सॉन्ग मेरा नाम तू का फर्स्ट लुक सामने आया है. फिल्म का ये नया गाना कलर रिलीज होगा. बता दें कि यह फिल्म का रोमांटिक गाना है. गाने में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

बॉलीवुड किंगखान शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ फिल्म जीरो इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुईं है. शाहरुख खान की फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, जूही चावला समेत कई स्टार मेहमान रोल में नजर आएंगे

शाहरुख फिल्म जीरो को लेकर पिछले काफी समय से बिजी चल रहे है. फिल्म जीरो के लिए शाहरुख ने किसी भी और फिल्म को साइन नहीं किया है. इस फिल्म में शाहरुख बौने इंसान के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में है. इससे पहले इन तीनो की जोड़ी फिल्म जब तक है जान में नजर आईं थी फिल्म को दर्शको से काफी प्यार मिला था.

https://youtu.be/Cb6cGkeyVLw

Tags

Advertisement