Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan aka Bauua Singh on Twitter: जीरो ट्रेलर रिलीज से पहले शाहरुख खान के बौने किरदार बउआ सिंह ने ट्विटर पर मारी एंट्री

Shah Rukh Khan aka Bauua Singh on Twitter: जीरो ट्रेलर रिलीज से पहले शाहरुख खान के बौने किरदार बउआ सिंह ने ट्विटर पर मारी एंट्री

Shah Rukh Khan aka Bauua Singh on Twitter: आनंद एल राय डायरेक्टेड फिल्म जीरो में शाहरुख खान बौने बन आपका मनोरंजन करने आ रहे है. शाहरुख खान और गौरी खान की 27वीं सालगिरह पर फिल्म में शाहरुख खान के बौने रुप बउआ सिंह ने ट्विटर पर एंट्री मारी है. बउआ सिंह ने आते ही अपने मजाकिया अंदाज में फैंस को बता दिया है कि वो जो हैं उसका फैंस को लिहाज रखना होगा. और जो नहीं कर सकते उनसे बउआ सिंह प्यार कर कर के उन्हें मार डालेंगे. फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
shah Rukh Khan aka Bauua Singh from Zero joins social media
  • October 25, 2018 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म जीरो का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है. आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो में शाहरुख खान बौने बने है और उनके लुक को देखने के बाद से शाहरुख खान के फैंस अब उनके इस लुक के बारे में जानना भी चाहते है. तो बता दे, शाहरुख खान के बौने किरदार बउआ सिंह से आप अब बातचीत कर सकते है वो भी ट्विटर के जरिए.

जी हां, शाहरुख खान द्वारा निभाए जाने वाला बउया सिंह ने ट्विटर पर एंट्री कर ली है. शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर इस खबर को अनाउंस किया है. बउआ सिंह का ट्विटर प्रोफाइल पूरी तरह से मस्तीखोर है जो आपको कूल रहने का अहसास देगा. शाहरुख खान, अपने मजाकिया किस्से के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में बउआ सिंह ने अपना पहला ट्वीट भी मजाकिया रुप में किया.

बउआ सिंह लिखते है, “मैं जो हूं, मैं बउआ सिंह हूं जनाब… इस बात का आप बेहद लिहाज कीजिएगा, और जो नहीं करेंगे… उनसे मोहब्बत कर कर के मैं उन्हें मार डालूंगा. तैयार हो जाओ ट्विटर वालों ! आ गए है बउआ सिंह ! ” यहां तक ​​कि आनंद एल राय ने भी अपने दोस्त, बउआ सिंह के ट्विटर पर शामिल होने पर अपनी खुशी साझा करने से खुद को नहीं रोक पाए. फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के जन्मदिन 21 नवंबर को रिलीज होने वाला है और बउआ सिंह के आने से अब फैंस को खुद पर कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है.

Shah Rukh Khan- Gauri Khan Wedding Anniversary: शादी की 27वीं सालगिरह पर शाहरुख खान- गौरी खान की देखिए Unseen Photos

Shahrukh Khan in Saare Jahaan Se Achcha: अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक का नाम फाइनल, शाहरुख खान कहेंगे सारे जहां से अच्छा

Tags

Advertisement