Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Abram Photo: पापा शाहरुख खान को कॉपी करते दिखे अबराम खान, गौरी खान ने फोटो शेयर कर कहा- मैरी क्रिसमस

Shah Rukh Khan Abram Photo: पापा शाहरुख खान को कॉपी करते दिखे अबराम खान, गौरी खान ने फोटो शेयर कर कहा- मैरी क्रिसमस

Shah Rukh Khan Abram Photo: किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कमाई भले ही पहले दो दिन कुछ खास न रही हो, लेकिन शाहरुख खान फेस्टिव मूड में रंग चुके है. जीरो की निर्माता और पत्नी गौरी खान ने शाहरुख खान और बेटे अबराम की प्यारी फोटो शेयर की है. दोनों शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज नजर आ रहे है.

Advertisement
shah rukh khan and abram khan cute photo celebrating christmas bash
  • December 23, 2018 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा और हर कोई इसके जश्न में डूबा नजर आ रहा है. बॉलीवुड सितारों पर भी इसका रंग चढ़ गया है और एक दूसरे के साथ पार्टी करते नजर आ रहे है. और जो स्टार्स पार्टी के मूड में नही हैं, वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को मैरी क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं जीरो की निर्माता गौरी खान, जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स और फ्रेंड्स को मैरी क्रिसमस कहा है.

गौरी खान ने शाहरुख खान और बेटे अबराम की प्यारी फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में मैरी क्रिसमस लिखा. दिलचस्प बात यह है कि बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान अपने आइकॉनिक पोज में खड़े हुए नजर आ रहे है. दोनों बाप बेटे कैज्युल लुक में लाइट्स से भरी अपनी छत पर पोज दिए खड़े है. शाहरुख खान के फैन्स अक्सर उन्हें इस पोज में देख पसंद करते है, लेकिन अबराम को पहली बार अपने पापा की कॉपी करते देखना फैन्स के लिए कुछ नया था.

https://www.instagram.com/p/BruHREkHrQ5/?utm_source=ig_embed

इससे पहले भी गौरी खान ने शाहरुख खान और अबराम की क्यूट फोटो शेयर की थी. लदंन में छुट्टियां बिताते शाहरुख खान के माथे पर अबराम किस करते हुए नजर आ रहे थे. आनंद एल राय निर्देशित शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो दर्शकों के सामने है. रिलीज के पहले दो दिनों की कमाई 38.36 करोड़ ने मेकर्स को निराश कर दिया है, वहीं अब क्रिसमस वीक पर फिल्म ज्यादा कमाई की उम्मीद कर रही है.

Zero Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान- अनुष्का शर्मा की जीरो ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए 18 करोड़

Zero Box Office Collection Day 3: बउआ सिंह शाहरुख खान की फिल्म जीरो तीसरे दिन कमा सकती है 20 करोड़

https://www.instagram.com/p/BqtnaN1n6fN/

https://www.instagram.com/p/BqUbq1cHrPE/

https://www.instagram.com/p/Bpuh9K4HuQV/

Tags

Advertisement