Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Khan Son AbRam Cute Photo: गौरी खान ने इस खूबसूरत पोस्ट के साथ शेयर की शाहरुख खान की बेटे अबराम के साथ ये क्यूट फोटो

Shah Rukh Khan Son AbRam Cute Photo: गौरी खान ने इस खूबसूरत पोस्ट के साथ शेयर की शाहरुख खान की बेटे अबराम के साथ ये क्यूट फोटो

Shah Rukh Khan Son AbRam Cute Photo: गौरी खान ने ट्विटर पर शाहरुख खान और अबराम खान की एक फोटो शेयर की है. अबराम इस फोटो में अपने पापा शाहरुख खान के फोरहेड पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस क्यूट फोटो के साथ गौरी खान ने एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement
shahrukh khan abram cute photo
  • November 28, 2018 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जीरो की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक पति और पिता की भूमिका भी वो बाखुबी निभाते हैं. काम के साथ साथ शाहरुख खान परिवार को भी पूरा समय देते हैं. फिलहाल उनकी पत्नी गौरी खान ने ट्विटर पर शाहरुख खान की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके छोटे बेटे अबराम खान उनके फोरहेड पर किस करते नजर आ रहे हैं. गौरी खान द्वारा शेयर की गई इस फोटो ने शाहरुख खान के फैंस का दिन बना दिया है. 

गौरी खान ने शाहरुख खान और अबराम खान की इस फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है, ‘क्या हम इन्हें दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ी घोषित कर सकते हैं.’ शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ काफी अटैच है. खेल के मैदान से लेकर फिल्मों से सेट पर वो अबराम के साथ मस्ती करते देखे जा चुके हैं. अबराम भी अपने मम्मी गौरी खान से ज्यादा पापा के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. 

शाहरुख खान की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द फिल्म जीरो में एक बौने आदमी के किरदार में नजर आएंगे. आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है और अब शाहरुख के चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का इंतजार है. अब देखना होगा शाहरुख खान की जीरो बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाका करती है.  

Salman Khan Hockey World Cup Celebration: हॉकी विश्व कप समारोह में शामिल होने कटक पहुंचे बॉलीवुड स्टार सलमान खान

Shah Rukh Khan Dance Performance Video Hockey World Cup 2018 Inauguration: हॉकी विश्व कप 2018 के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, ‘चक दे इंडिया’ के डायलॉग से बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

https://www.youtube.com/watch?v=1YHMxqB6uD4

Tags

Advertisement