Shah Rukh Khan Son AbRam Cute Photo: गौरी खान ने ट्विटर पर शाहरुख खान और अबराम खान की एक फोटो शेयर की है. अबराम इस फोटो में अपने पापा शाहरुख खान के फोरहेड पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस क्यूट फोटो के साथ गौरी खान ने एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जीरो की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक पति और पिता की भूमिका भी वो बाखुबी निभाते हैं. काम के साथ साथ शाहरुख खान परिवार को भी पूरा समय देते हैं. फिलहाल उनकी पत्नी गौरी खान ने ट्विटर पर शाहरुख खान की एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके छोटे बेटे अबराम खान उनके फोरहेड पर किस करते नजर आ रहे हैं. गौरी खान द्वारा शेयर की गई इस फोटो ने शाहरुख खान के फैंस का दिन बना दिया है.
गौरी खान ने शाहरुख खान और अबराम खान की इस फोटो के साथ पोस्ट में लिखा है, ‘क्या हम इन्हें दुनिया की सबसे प्यारी जोड़ी घोषित कर सकते हैं.’ शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ काफी अटैच है. खेल के मैदान से लेकर फिल्मों से सेट पर वो अबराम के साथ मस्ती करते देखे जा चुके हैं. अबराम भी अपने मम्मी गौरी खान से ज्यादा पापा के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं.
शाहरुख खान की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द फिल्म जीरो में एक बौने आदमी के किरदार में नजर आएंगे. आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. जीरो में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है और अब शाहरुख के चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का इंतजार है. अब देखना होगा शाहरुख खान की जीरो बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाका करती है.
Can we just declare them the ‘sweetest’ couple in the world. #lovegoals #kissonforehead pic.twitter.com/hpN9QVNeas
— Gauri Khan (@gaurikhan) November 28, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=1YHMxqB6uD4