Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: जब तक है जान से जीरो तक कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की रोमांटिक लव स्टोरी

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: जब तक है जान से जीरो तक कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की रोमांटिक लव स्टोरी

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म जीरो का एक नहीं बल्कि दो-दो पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें शाहरुख खान अलग-अलग कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. अनुष्का और कैटरीना के साथ शाहरुख यशराज फिल्म्स के बैनर तले जब तक है जान कर चुके हैं जो सुपरहिट रही थी. 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली जीरो फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान के जन्मदिन 2 नवंबर को किंग खान के बर्थडे सेलिब्रेशन को और जबर्दस्त बना देगा.

Advertisement
जब तक है जान से जीरो तक कैटरीना कैफ और शाहरुख खान की रोमांटिक लव स्टोरी
  • November 1, 2018 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: बॉलीवुड की तरफ से 2018 को विदाई की सलामी बादशाह खान और किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज हो रही जीरो से देंगे जिसमें उनके साथ जब तक हैं जान के बाद दोबारा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ नजर आएंगी. शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना ने जीरो से पहले यशराज बैनर की जब तक है जान में एक साथ काम किया था और अब तीनों की फिल्म जीरो का एक झटके में दो पोस्टर आधी रात को रिलीज हुआ है जिसमें जीरो के एक पोस्टर में शाहरुख खान कैटरीना कैफ के साथ इश्क फरमा रहे हैं तो जीरो के दूसरे पोस्टर में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा फुल मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

कैटरीना कैफ ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो में एक हीरोइन का ही रोल किया है जिसका मतलब है कि उनका रोल काफी ग्लैमर और चकाचौंध भरा होगा. वहीं बउआ सिंह नाम के बौने के किरदार में शाहरुख खान इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखे पोस्ट में कैटरीना कैफ को चांद कहते नजर आ रहे हैं. शाहरुख कैटरीना कैफ की तरफ इशारा करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने चांद को करीब से देखा तो नखरीली कैटरीना भी कह रही हैं कि धरती पर उतरते ही कोई ना कोई गले पड़ जाता है.

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की जब तक है जान के बाद जीरो दूसरी फिल्म है और संयोग से जब तक है जान में इन दोनों के साथ रहीं अनुष्का शर्मा भी उनके साथ नजर आएंगी. फिल्म में अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक का रोल कर रही हैं. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी जीरो का ट्रेलर 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर आ रहा है जो बादशाह खान के फैंस के एसआरके दिवस के मजे को और बढ़ा देगा. शाहरुख खान की जीरो में सलमान खान, काजोल, आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड सितारे भी गेस्ट के बतौर नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bpm5RkDHhsw/?taken-by=anushkasharma

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: रब ने बना दी जोड़ी से जीरो तक शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी की रोमांटिक केमिस्ट्री

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: जीरो के पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का रोमांटिक किस पोज, बर्थडे ब्वॉय ने चांद कहा

Tags

Advertisement