Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: जीरो के पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का रोमांटिक किस पोज, बर्थडे ब्वॉय ने चांद कहा

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: जीरो के पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का रोमांटिक किस पोज, बर्थडे ब्वॉय ने चांद कहा

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म जीरो का पोस्टर रिलीज हो गया है. जीरो का एक नहीं दो पोस्टर रिलीज हुआ है. जीरो के एक पोस्टर में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई हैं तो दूसरे पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक किस पोज है. जीरो क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर शाहरुख खान के बर्थडे 2 नवंबर को रिलीज होगा.

Advertisement
जीरो के पोस्टर में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का रोमांटिक किस पोज (फोटो साभार कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम)
  • November 1, 2018 2:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसबंर की तारीख का भी ऐलान हो गया है जो क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. आनंद एल राय की डायरेक्ट फिल्म जीरो में शाहरुख खान बउआ सिंह का किरदार कर रहे हैं जो एक बौना आदमी है जबकि कैटरीना कैफ फिल्म में भी एक हीरोइन के रोल में हैं और अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक के रोल में. फिल्म का ट्रेलर भी शाहरुख खान के बर्थडे पर 2 नवंबर को रिलीज होगा.

शाहरुख खान की जीरो फिल्म का दो पोस्टर रिलीज हुआ है. एक पोस्टर में अनुष्का शर्मा के संग शाहरुख खान मस्ती करते नजर आए हैं. दूसरे पोस्टर में कैटरीना कैफ और शाहरुख खान किसिंग पोज में नजर आए हैं. शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ वाली पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने तो चांद को करीब से देखा है. वहीं कैटरीना कैफ ने यही पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- आसमान से जमीन पर आने की दिक्कत ये है कि जब आओ, कोई ना कोई गले पड़ जाता है.

फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने इसी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- बस जमीन से दो ईंच ऊपर होता है चांद, ये बात समझ भी आई तो 4 फीट 2 ईंच के आदमी को. शाहरुख कान की रेड चिलीज ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- नजर उठाकर देखो, शायद कोई सितारा जमीं पे आ गिरे. शाहरुख की जीरो में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत कई स्टार गेस्ट एपियरेंस में नजर आएंगे. शायद ये कोई गाना हो जैसा गाना एक बार शाहरुख और अनुष्का की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में हम हैं राही प्यार के बोल से था. 

https://www.instagram.com/p/BpnAXURAysW/?hl=en&taken-by=katrinakaif

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster Social Media Reactions: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा की जीरो का पोस्टर देख फैंस बोले- बउआ सिंह का इंतजार अब और नहीं

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: किंग खान के बर्थडे का जश्न जमा, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जीरो का रोमांटिक पोस्टर जारी, 21 दिसंबर क्रिसमस रिलीज

Tags

Advertisement