Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: किंग खान के बर्थडे का जश्न जमा, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जीरो का रोमांटिक पोस्टर जारी, 21 दिसंबर क्रिसमस रिलीज

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: किंग खान के बर्थडे का जश्न जमा, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जीरो का रोमांटिक पोस्टर जारी, 21 दिसंबर क्रिसमस रिलीज

Shah Rukh Katrina Anushka Zero Movie Poster: शाहरुख खान की बौना किरदार बउआ सिंह वाली फिल्म जीरो का पोस्टर रिलीज हो गया है. शाहरुख खान की जीरो का दो पोस्टर रिलीज हुआ है. एक पोस्टर में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा साथ हैं तो दूसरे पोस्टर में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ हैं. जीरो की रिलीज डेट क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर है.

Advertisement
किंग खान के बर्थडे का जश्न जमा, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की जीरो का रोमांटिक पोस्टर रिलीज(फोटो साभार अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम)
  • November 1, 2018 1:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जीरो फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसंबर का औपचारिक ऐलान हो गया है जो क्रिसमस रिलीज कही जाएगी. जीरो का शाहरुख खान ने दो पोस्टर रिलीज किया है- एक में शाहरुख और अनुष्का शर्मा कार हैं तो दूसरे में शाहरुख और कैटरीना कैफ प्रोपोज टाइप के पोज में दिख रहे हैं. आनंद एल राय की इस फिल्म में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, जूही चावला समेत कई स्टार मेहमान रोल में नजर आएंगे.

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले जीरो फिल्म का अनुष्का शर्मा के साथ वाला पोस्टर जारी करते हुए लिखा है-इस पूरी दुनिया में मेरी बराबरी की एक ही तो है. इसी पोस्टर को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है- देखिए तो जरा. अभी तक हां ना कुछ भी नहीं बोला है इसे और फिर भी कितना खुश लग रहा है. वैसे जोड़ी बुरी नहीं है. क्या कहते हो ?

शाहरुख और अनुष्का के अलावा फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने भी इस पोस्टर को शेयर किया है पर लिखा है- जिंदगी में दुखी रहने के हजार कारण हैं. खुश रहने का सिर्फ एक, कि जब कोई प्यार से कहे कि ‘हंस दो’ तो हंस दो. मेरी कहानी का सबसे हंसता चेहरा. इसी पोस्टर को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ये लिखकर शेयर किया है- ना छोटा, ना बड़ा, रिश्ता बराबरी का.

शाहरुख खान जीरो फिल्म में एक बौने का रोल कर रहे हैं जबकि कैटरीना कैफ फिल्म में भी हीरोइन बनी हैं और अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक. जीरो फिल्म को लेकर मशहूर डॉयलॉग है कि हम जिसके पीछे लगते हैं उसकी किस्मत बना देते हैं. शाहरुख की इस फिल्म के प्रोमोशन के लिए ट्वीटर पर बउआ सिंह नाम से एक वैरिफाइड ट्वीटर एकाउंट खोला गया है क्योंकि फिल्म में शाहरुख के किरदार का नाम बउआ सिंह है.

शाहरुख खान के फैंस के लिए इस बार 2 नवंबर डबल सेलिब्रेशन है. एक तो बादशाह खान अपना 53वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और उसी दिन जीरो का ट्रेलर भी रिलीज होगा. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान आखिरकार सिल्वर स्क्रीन पर अपनी चॉकलेट-बॉय छवि को गुडबाय बोलने के लिए तैयार है. फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही एसआरके फैंस अपने पसंदीदा स्टार को एक नए अवतार में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpm5RkDHhsw/?hl=en&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BpnAXURAysW/?hl=en&taken-by=katrinakaif

Thugs of Hindostan: क्या पहले दिन 45 करोड़ रुपये कमा पाएगी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान?

Zero Trailer on Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान के बर्थडे से पहले रोशनी से जगमगा उठा मन्नत, इस बार जीरो ट्रेलर रिलीज के साथ होगा डबल सेलिब्रेशन

Tags

Advertisement