अविनाश के लिए शफक ने कही ऐसी बात, विश्वास नही करेंगे आप

मुंबईःरियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में इन दिनों अविनाश सचदेव और फलक नाज के अफेयर के रूमर्स हैं। वहीं अब इन पर एक्ट्रेस की बहन शफक नाज ने चुप्पी तोड़ी है।रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सुर्खियों में छाया हुआ है। घर में रोमांस की हवा बह रही है।अब फलक की बहन शफक […]

Advertisement
अविनाश के लिए शफक ने कही ऐसी बात, विश्वास नही करेंगे आप

Sachin Kumar

  • July 20, 2023 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबईःरियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में इन दिनों अविनाश सचदेव और फलक नाज के अफेयर के रूमर्स हैं। वहीं अब इन पर एक्ट्रेस की बहन शफक नाज ने चुप्पी तोड़ी है।रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सुर्खियों में छाया हुआ है। घर में रोमांस की हवा बह रही है।अब फलक की बहन शफक ने बिग बॉस ओटीटी 2 में फलक और अविनाश के अफेयर के रूमर्स पर प्रतिक्रिया दिया है लेकिन एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें फिलहाल डेटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।

क्या कहा शफक ने ?

शफक नाज ने अपनी बड़ी बहन फलक और अविनाश की बढ़ती नजदीकियों पर अपनी बात साझा की है । मीडिया से बातचीत में जब शफक से पूछा कि फलक और अविनाश के बीच जो हो रहा है, वह क्या है? तो इस पर उन्होंने बोलनें से साफ मना कर दिया। उन्होंने अपने जवाब में नही कहा। सफक ने आगे कहा कि मै ऐसा नही सोचती। वह अविनाश सचदेव को एक दोस्त के रूप में देखती हैं। दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड है और फलक जब उनके साथ होती हैं। तो वह अधिक रिलैक्स महसूस करती हैं।बाकी फलक पर ही निर्भर है।

 

पूजा भट्ट पर क्या कहा ?

शफक ने पूजा भट्ट के साथ फलक के बॉन्ड के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘पूजा मैम के साथ उनका बहुत अच्छा बॉन्ड है। पूजा मैडम से बात करते समय, आपको वह सम्मान रखना होगा क्योंकि आप उनसे कुछ भी बात नहीं कर सकते। वही अविनाश के बारे में शफक ने कहा कि फलक अविनाश सचदेव को एक दोस्त के रूप में देखती हैं। दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड है और फलक जब उनके साथ होती हैं। तो वह अधिक रिलैक्स महसूस करती हैं।बाकी फलक पर ही निर्भर है।

 

Advertisement