नई दिल्ली : साउथ इंडस्ट्री का ऐसे ही नाम नहीं है. आज वहाँ के कलाकार जिस शिद्दत से अपने किरदार के लिए मेहनत करते हैं वह काबिल ए तारीफ है. और यही कारण है कि आज दर्शक साउथ इंडस्ट्री को ज़्यादा देखना भी पसंद करते हैं. ऐसे ही एक अभिनेता हैं शाम जिन्होंने अपनी फिल्म के किरदार की सूजी आखों को दिखाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि किरदार को असल लुक देने के लिए वह 12 दिनों तक सोये ही नहीं.
शाम का असल नाम शमशुद्दीन इब्राहिम है. उन्हें उन कलाकारों में गिना जाता है जो अपने रोल को निभाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. और वह समय-समय पर इस बात को साबित भी करते रहते हैं. तमिल इंडस्ट्री में उनका फेम इतना शानदार है कि उन्हें साउथ का बच्चा-बच्चा जानता है. आज हम आपको उन्हीं की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा बताने जा रहे हैं. जब उन्होंने एक रोल के लिए अपनी नींद को टाटा बाये बाये कर दिया था. इस फिल्म का नाम था 6 जिसे वी.जेड.दुरई ने निर्देशित किया था. फिल्म आज से करीब 9 साल पहले आई थी और एक बड़ी हिट भी साबित हुई थी.
साउथ इंडस्ट्री तमिल सिनेमा में शाम का बहुत नाम है. उन्हें अपनी फिल्मों में किरदारों की वरीयता के लिए भी जाना जाता है. साल 2013 में शाम की फिल्म “6” में उनके अभिनय को कई सालों तक याद किया जाएगा. बता दें, इस फिल्म में उन्हें 6 अलग-अलग किरदारों में देखा गया था. यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर थी जिसे बनाने और निभाने के लिए उन्होंने हर हद पार कर दी थी. आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर एक इंसान 24 घंटों तक ना सोये तो उसकी क्या हालत होगी लेकिन फिल्म में अपना किरदार असल दिखाने के लिए शाम 12 दिनों तक नहीं सोए थे. हैरानी वाले बात ये है कि शाम ने इस फिल्म में छह किरदार निभाए थे जिन्हें निभाने के लिए कितनी तकलीफ झेली होगी इस बात अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन हनुमान जी…
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…