मुंबई: इस साल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है. दरअसल इस पीरियड ड्रामा फिल्म को निर्देशक गुनशेखर ने डायरेक्ट किया है और साथ ही नीलिमा गुना और दिल राजू ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘शाकुंतलम’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से समान तौर पर पॉजिटिव रिव्यू मिला है. तेलुगु स्टार सामंथा रुथ प्रभु की इस फिल्म को ठीक-ठाक ही ओपनिंग मिली थी.
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बड़ी संख्या में परदे पर रिलीज किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर थिएटर्स तक भारी भीड़ खींचने में बुरी तरह नाकामयाब रही और इसने सभी भाषाओं में केवल 3 करोड़ रुपये कमाए. चौंकाने वाली बात तो ये है की वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट देखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रही. रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार (15 अप्रैल) को सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जानकारी के अनुसार ‘शाकुंतलम’ तीसरे दिन यानी रविवार (16 अप्रैल) को सिर्फ 2 करोड़ की कमाई कर पाई है. चौथे दिन यानी सोमवार (17 अप्रैल) का कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जिसके अनुसार फिल्म ने सिर्फ 60 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद अब ‘शाकुंतलम’ का कुल कलेक्शन लगभग 6.25 करोड़ रुपये हो गया है.
दरअसल ‘शाकुंतलम’ एक महिला पर आधारित पौराणिक ड्रामा फिल्म है. इसमें मशहूर तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने शकुंतला का रोल किया है. साथ ही अभिनेता देव मोहन ने फिल्म में दुष्यंत का किरदार निभाया है. वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, अल्लू अरहा, गौतमी मधू और मोहन बाबू ने भी खास किरदारों में नजर आ रहे है. बता दें कि ये फिल्म 80 करोड़ रुपयों के बजट में बन कर तैयार हुई है.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…