मुंबई: इस साल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है. दरअसल इस पीरियड ड्रामा फिल्म को निर्देशक गुनशेखर ने डायरेक्ट किया है और साथ ही नीलिमा गुना और दिल राजू ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘शाकुंतलम’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से समान तौर पर पॉजिटिव रिव्यू मिला है. तेलुगु स्टार सामंथा रुथ प्रभु की इस फिल्म को ठीक-ठाक ही ओपनिंग मिली थी. वहीं ये फिल्म रिलीज के 5 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है.
एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बड़ी संख्या में परदे पर रिलीज किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर थिएटर्स तक भारी भीड़ खींचने में बुरी तरह नाकामयाब रही. चौंकाने वाली बात तो ये है की वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट देखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रही. रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार (15 अप्रैल) को सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जानकारी के अनुसार ‘शाकुंतलम’ तीसरे दिन यानी रविवार (16 अप्रैल) को सिर्फ 2 करोड़ की कमाई कर पाई है. चौथे दिन यानी सोमवार (17 अप्रैल) को सिर्फ 60 लाख का कलेक्शन किया है. वहीं इस फिल्म ने 5वें दिन 50 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद अब ‘शाकुंतलम’ का कुल कलेक्शन लगभग 6.85 करोड़ रुपये हो गया है.
दरअसल ‘शाकुंतलम’ एक महिला पर आधारित पौराणिक ड्रामा फिल्म है. इसमें मशहूर तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने शकुंतला का रोल किया है. साथ ही अभिनेता देव मोहन ने फिल्म में दुष्यंत का किरदार निभाया है. वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, अल्लू अरहा, गौतमी मधू और मोहन बाबू ने भी खास किरदारों में नजर आ रहे है. बता दें कि ये फिल्म 80 करोड़ रुपयों के बजट में बन कर तैयार हुई है.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक पुलिस अधिकारी…
ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997…
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ पर घुसपैठ का आरोप…
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…