मुंबई: इस साल की मोस्ट अवेटेड तेलुगु फिल्मों में से एक मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ थिएटर्स में रिलीज हो गई है. दरअसल इस पीरियड ड्रामा फिल्म को निर्देशक गुनशेखर ने डायरेक्ट किया है और साथ ही नीलिमा गुना और दिल राजू ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘शाकुंतलम’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से समान तौर पर पॉजिटिव रिव्यू मिला है. तेलुगु स्टार सामंथा रुथ प्रभु की इस फिल्म को ठीक-ठाक ही ओपनिंग मिली है. आइए चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ कमाए है.
एक्ट्रेस सामंथा की मुख्य किरदार वाली फिल्म ‘शाकुंतलम’ का रिलीज से पहले काफी बज देखा जा रहा था. वहीं दर्शक भी इस पौराणिक ड्रामा फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ईसिस के चलते फिल्म ‘शाकुंतलम’ की ओपनिंग अच्छी रही है. वहीं फिल्म शाकुंतलम के कलेक्शन के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘शाकुंतलम’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार (14 अप्रैल) को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर इसकी कमाई में अच्छा-खासा मुनाफा होगा.
दरअसल ‘शाकुंतलम’ एक महिला पर आधारित पौराणिक ड्रामा फिल्म है. इसमें मशहूर तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने शकुंतला का रोल किया है. साथ ही अभिनेता देव मोहन ने फिल्म में दुष्यंत का किरदार निभाया है. वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज, अल्लू अरहा, गौतमी मधू और मोहन बाबू ने भी खास किरदारों में नजर आ रहे है. बता दें कि ये फिल्म 80 करोड़ रुपयों के बजट में बन कर तैयार हुई है.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…