Sexual Harassment With Actress : साउथ की इस अभिनेत्री के साथ हुआ यौन उत्पीड़न, नहीं मिला था कहीं काम

Sexual Harassment With Actress  नई दिल्ली, Sexual Harassment With Actress  साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री भावना मेनन ने हाल ही में अपना दर्द बयां किया है. जहां उन्होंने उनके साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया है. लगभग 2 महीने बाद उन्होंने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है. भावना मेनन का छलका दर्द […]

Advertisement
Sexual Harassment With Actress : साउथ की इस अभिनेत्री के साथ हुआ यौन उत्पीड़न, नहीं मिला था कहीं काम

Riya Kumari

  • March 7, 2022 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Sexual Harassment With Actress 

नई दिल्ली, Sexual Harassment With Actress  साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री भावना मेनन ने हाल ही में अपना दर्द बयां किया है. जहां उन्होंने उनके साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया है. लगभग 2 महीने बाद उन्होंने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है.

भावना मेनन का छलका दर्द

ग्लैमर वर्ल्ड में जितने राज़ छिपे हैं वह उसकी चमक धमक में कहीं खो जाते हैं. ऐसा ही एक राज़ साउथ की मशहूर अदाकारा भावना मेनन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया है. उन्होंने उस समय का ज़िक्र किया है जब उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. कास्टिंग काउच इस इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई है. स्टार किड्स के अलावा छोटे शहरों से आने वाले ये न्यू कमर्स कभी न कभी इसका सामना ज़रूर करते हैं. ये कहानियां कभी छिपा ली जाती है तो कभी सामने आती हैं. पर सामने आने वाली कहानियां कितनी दर्दनाक होती है ये भावना मेनन ने बताया है.

यौन उत्पीड़न का इस अभिनेता पर लगाया आरोप

हाल ही में अपने निजी जीवन पर बात करते हुए भावना मेनन ने अपने उत्पीड़न को लोगों के सामने रखा है. उन्होंने बताया लगभग 2 महीने पहले उन्होंने यौन उत्पीड़न का सामना किया था. जहां मेनन ने साउथ अभिनेता दिलीप पर इसका आरोप लगाया है. केरल के मलयाली फिल्मों के अभिनेता दिलीप के बारे में अभिनेत्री ने बताया उन्होंने मेरे आत्मसम्मान के लाखों टुकड़े कर दिए.

वापस आत्मसम्मान को हासिल करना चाहती थी

अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं तबाह हो गयी लेकिन अब वापस मैं अपने आत्मसम्मान को हासिल करना चाहती हूं.’ उनके शब्दों से लगता है की वह बेबाकी से फिर लड़ने और अपने लिए खड़े होने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें ये किसी बुरे सपने से कम नहीं लगता था. एक बार तो उन्होंने सोचा की उन्हें वापस लौट जाना चाहिए. वह हमेशा खुद से पूछती की वह ही क्यों?

काम मिलना बंद हो गया

उन्होंने बताया की अभिनेता दिलीप के खिलाफ उनका समर्थन करने के लिए पति, करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों और आम जनता सहित उनका परिवार उनके साथ था. लेकिन बावजूद इसके वह काफी अकेला महसूस करती थी. बताते चलें वर्ष 2017 में उनका अपहरण कर लिया गया था. वह शूटिंग से घर लौट रही थी जिस बीच कुछ पुरुषों ने उनका यौन उत्पीड़न किया. जिसके बाद उन्होंने बताया की अपराधी सोशल मीडिया पर उनका अपमान कर रहे थे और इंडस्ट्री से भी उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement