Sexual Harassment Row: बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न का मामला बढ़ता जा रहा है. क्वीन डायरेक्टर विकाल बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद कंगना रनौत ने अब एक्टर ऋतिक रोशन को भी इस मामले में घसीटते हुए कहा है कि इंडस्ट्री से उनको और विकास बहल का बहिष्कार करना चाहिए. खासकर ऋतिक रोशन को जो शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी लड़कियो को अपनी प्रेमिका बनाकर रखते है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.एक्ट्रेस कंगना रनौत ने क्वीन डायरेक्टर विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद अब एक्टर ऋतिक रोशन को भी उन्होंने निशाने पर ले लिया है. कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन पर निशाना साधते हुए कहा है कि इंडस्ट्री में उनके साथ कोई भी काम नहीं करना चाहिए. ऋतिक रोशन को #MeToo आंदोलन के चलते सजा देनी चाहिए. सिर्फ ऋतिक रोशन ही नहीं कंगना रनौत ने डायरेक्टर विकास बहल को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए.
जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि विकास बहल के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह बिल्कुल सही है. विकास बहल अकेले नहीं हैं उनके जैसे कई लोग हैं. इस आंदोलन के साथ हमें लंबा जाना है. हमें इस जगह को महिलाओं के लिए बिल्कुल सुरक्षित बनाना है. ऐसे कई पुरुष हैं जो एक लड़की से प्यार और शादी के झूठे वादे करते हैं ताकि वे उन्हें ऐसे रिश्ते में ले सकें जो कि एक प्रकार का उत्पीड़न है.
शादीशुदा मर्द अपनी पत्नियों को ट्राफियों की तरह सजाकर रखते हैं और यंग लड़कियों को अपनी प्रेमिका के रुप में रखते हैं जैसे कि ऋतिक रोशन थे.” कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने दो साल तक अपनी अलग कहानियों के जरिए एक दूसरे को कोर्ट में घसीटा था. दोनों का मामला काफी लंबा चला था, वहीं कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि ऋतिक रोशन ने उनसे शादी करने का भी वादा किया था.