बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Sexual Harassment #MeToo Allegations LIVE Updates: भारत में मी टू कैंपेन शुरु होने के बाद से अब तक राजनीति से लेकर फिल्म जगत तक कई ऐसे नाम हैं जिनका नाम यौन उत्पीड़न के मामले में आ चुका है लेकिन अब इंटलेक्चुअल और लेखक वर्ग में भी इस तरह के मामले आ रहे हैं. लेखिका इरा त्रिवेदी ने लेखक चेतन भगत पर उन्हें कमरे में जबरन किस करने की कोशिश का आरोप लगाया था जिसके जवाब में चेतन भगत ने इरा की एक मेल सार्वजनिक की जिसमें वो चेतन को मिस यू और किस यू कह रही हैं. इस बीच विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर पर 16वीं महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. तुषिता पटेल नाम की इस महिला के मुताबिक कॉन्फ्रेंस रुम में एम जे अकबर ने उन्हें किस किया.
‘मी टू’ कैंपेन ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हर क्षेत्र में हलचल मचा दी है. जिसकी चपेट में अब राजनीति और पत्रकारिता भी आ चुकी है. केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर पर कई महिला पत्रकारों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब द वायर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ पर एक महिला फिल्ममेकर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी फेसबुक पोस्ट में उस पूरी घटना का जिक्र किया है जो उनके साथ 1994 में घटी थी.
इस कैंपेन के तहत नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता मामले के बाद आलोकनाथ, साजिद खान, विकास बहल, सुभाष घई, मुकेश छाबरा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सीईओ राहुल जौहरी, फिल्ममेकर सुभाष घई पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं. अभिनेत्री केट शर्मा ने सुभाष घई के खिलाफ यौन शोषण का मामला भी दर्ज कराया है. इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा और विक्की सिडाना पर चार महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मुकेश छाबरा को बॉलीवुड फिल्मों में नए टैलेंट को मौका देने के लिए जाना जाता है लेकिन अब उन पर यौन शोषण का आरोप लगा है.
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने 2017 में कास्टिंग के लिए डायरेक्टर मुकेश छाबरा से मुलाकात की थी. जहां उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी महिला उत्पीड़न के बाद मुंबई छोड़कर चली गई थी. वहीं एक अभिनेत्री का आरोप है कि विक्की सिडाना ने उसे अपने घर बुलाकर परेशान करने की कोशिश की. हालांकि, विक्की सिडाना ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बदनाम करने की कोशिश करार दिया है. सिडाना ने कहा कि कुछ एक्टर्स मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने कभी किसी को घर बुलाया ही नहीं. अगर घर बुलाता तो मेरी बीवी वहां होती है.
मीटू कैंपेन के तहत महिलाएं अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार पर खुलकर लिख रही हैं. रोजाना नए आरोपों से बहुत सारी दिग्गज हस्तियों के नाम इससे जुड़ रहे हैं. केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर पर भी नौ महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जांच की बात कही है. इसके अलावा मेनका गांधी, उमा भारती, स्मृति ईरानी, रामदास आठवले सहित कई बीजेपी नेता इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
Sexual Harassment Me Too Allegations LIVE Updates:
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…