मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र की बहन ने उनपर लगाया यौन शोषण का आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता जितेन्द्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है. जितेंद्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न का यह मामला उन्हीं की कजन (cousin) बहन ने हिमाचल प्रदेश में दर्ज कराया है. खबर के अनुसार जितेन्द्र की बहन ने दुनियाभर में चल रहे #MeeToo अभियान से प्रोत्साहित होकर इतने सालों बाद इस बारे में बोलने की हिम्मत जुटाई है. पीड़िता के अनुसार यह यौन उत्पीड़न का यह मामला साल 1971 के जनवरी महीने का है. उस वक्त का है जब वो केवल 18 साल की थी और उस वक्त अभिनेता जितेन्द्र उनसे 10 साल बड़े थे, यानि जितेन्द्र उस वक्त 28 साल के थे. बता दें जितेन्द्र बॉलीवुड के एक जाने माने अभिनेता होने के साथ-साथ, टीवी क्वीन एकता कपूर और एक्टर तुषार कपूर के पिता भी हैं.

पीडिता ने दो डीजीपी हिमाचल प्रदेश को चिट्ठी लिखकर कहा है कि…

रवि कपूर उर्फ जितेंद्र जिन्हें बॉलीवुड में जितेंद्र के नाम से जाना जाता है वो मेरे पिता की बहन के बेटे हैं. जब मैं जवान थी तब हम साल में एक या दो बार किसी पारिवारिक समारोह में मिला करते थे. उस वक्त मैं जितेंद्र से ज्यादा बात नहीं करती थी. ये घटना जनवरी 1971 की है जब मैं 18 साल की थी और जितेंद्र करीब 28 साल के थे. तब उन्होंने मेरे पिता से मुझे अपनी फिल्म के सेट पर बुलाने का अनुरोध किया. हालांकि मिस्टर कपूर ने मुझे व्यक्तिगत तौर पर नहीं बुलाया था ना ही अपनी फिल्म को लेकर मुझसे कोई बात की थी. उन्होंने बिना मेरी जानकारी के सारे इंतजाम किए थे.

इसके बाद जितेंद्र एक कार में ड्राइवर और फिल्म इंडस्ट्री के अपने दो दोस्तों के साथ मेरे घर आए. मैं भी उन्हें कजेन समझकर उनके साथ दिल्ली से शिमला के लिए निकल गई जहां उनकी फिल्म की शूटिंग होनी थी. रास्ते में किसी ने मुझसे बात नहीं की. आखिरकार जब हम शिमला पहुंचे तबतक रात हो चुकी थी और जितेंद्र के दोस्त सीधे होटल में चले गए. जितेंद्र मुझे अपने साथ अपने होटल के कमरे में चले गए जिसमें दो अलग-अगल बेड लगे हुए थे. इसके बाद जितेंद्र ने कहा कि वो बाहर जा रहे हैं और देर रात लौटेंगे. मैं इतनी लंबी यात्रा के बाद थकी हुई थी तो मैं गहरी नींद में एक बिस्तर पर सो गई

देर रात जब मैं सो रही थी तब जितेंद्र कमरे में वापस आए और उन्होंने दोनों बैड जो अलग-अलग थे उन्हें आपस में जोड़ दिया. मैं दीवार की तरफ मुंह करके सो रही थी और इस बीच उन्होंने अपना बेड मेरे बेड से लगा दिया और मेरे बिलकुल बगल में आ गए और मुझसे छेड़छाड़ शुरू कर दी. मेरी नींद खुली तो मुझे उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और वो कमर के नीचे पूरी तरह निवस्त्र थे. मैने उन्हें धक्का देने की कोशिश की लेकिन वो मुझे अपनी ओर खींचते रहे और अपना गुप्तांग मेरे पीछे लगाते रहे.

मेरी एक तरफ दीवार थी और दूसरी तरफ मेरा कजन जो मुझसे लगातार बदतमीजी कर रहा था. वो लगातार अपना गुप्तांग मेरे पीछे रगड़ रहा था और फिर थोड़ी देर बाद वो संखलित हो गया और फिर चुपचाप उसने अपना बिस्तर मेरे बिस्तर से अलग किया और अपने बेड पर जाकर सो गया. अगली सुबह उसने मुझसे बात नहीं की. उसने ड्राइवर से कहा कि मुझे कुछ कपड़े दिला दे और मुझे दिल्ली वापस छोड़ दे.

पीड़िता ने अपनी शिकायक में बताया कि जब वो 18 साल की थी तब जितेंद्र ने उनके पापा से कहा कि वो मुझे फिल्म शूट पर लेकर जा रहे हैं. पीड़िता के अनुसार जितेन्द्र वहीं उनके साथ इस गंदी हरकत को अंजाम दिया. पीड़िता ने आगे अपनी शिकायत में कहा है किइस घटना के बाद वो काफी सालों तक डरी रहीं. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना का उनके दिमाग पर काफी गहरा असर हुआ था. पीड़िता के अनुसार जितेन्द्र एक जाने माने बॉलीवुड एक्टर हैं. खुद को जितेन्द्र की कजिन बताने वाली महिला ने आगे शिकायत में बताया कि उसने अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद जितेन्द्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया है, क्योंकि जितेन्द्र की इस हरकत के बारे में जानकर उनको बेहद दुख होता. जितेन्द्र की कजिन ने आगे यह भी बताया कि इतने सालों तक चुप रहने के बाद उनमें इसके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन जैसे कि #METOO की वजह से हुआ है.

Aanchal Pandey

Recent Posts

घर में करें मौज, मकर संक्रांति पर रहेगी लगातार 5 दिनों की छुट्टियां, देखें अपने-अपने राज्यों की हॉलिडे लिस्ट

दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…

2 minutes ago

भूल जाओ खालिस्तान हिंदू बनेगा कनाडा का प्रधानमंत्री, कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य जिसने ठोकी पीएम पद पर दावेदारी?

लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…

9 minutes ago

शैतानी हवाएं! अमेरिका के जंगलों में कैसे लगी आग, जानें क्या है ‘सेंट एना’?

पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…

22 minutes ago

लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग से जान बचाकर लौटी नोरा फतेही, कहा-ऐसा खौफनाक नजारा पहले नहीं देखा

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…

40 minutes ago