बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, सोनाली सहगल और इशिता दत्ता की फिल्म सेटर्स का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. सेटर्स में इन स्टार्स के अलावा अलावा पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद हैं. आफताब शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्म सेटर्स के इस पोस्टर्स के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. अश्विनी चौधरी के निर्देशन में बन रही फिल्म सेटर्स इसी साल 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म सेटर्स का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में आफताब शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े के अलावा सोनाली सहगल, इशिता दत्ता, पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि नजर सभी अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के सभी स्टार कास्ट का चेहरा एक एक्स पर उभरा हुआ नजर आ रहा है.
पोस्टर के साथ ही सेटर्स की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. आफताब शिवदासानी पिछले काफी साल से लाइम लाइट से दूर हैं. आफताब इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आए थे. वहीं फिल्म सेटर्स पिछले साल से ही चर्चा में बना हुआ है. अब इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज यानी 6 जनवरी को ITV नेटवर्क की ओर से…
दिल-लुमिनाटी टूर इतिहास में किसी पंजाबी संगीत कलाकार द्वारा किया गया सबसे बड़ा उत्तरी अमेरिकी…
साल 2025 की शुरुआत कई धमाकेदार फिल्मों के साथ होने वाली है। बता दें जनवरी…
सर्दियों के मौसम में ठंड और शुष्क हवा के कारण त्वचा में नमी की कमी…
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…