Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Setters Movie Poster: आफताब शिवदासानी – श्रेयस तलपड़े की सेटर्स का पहला पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Setters Movie Poster: आफताब शिवदासानी – श्रेयस तलपड़े की सेटर्स का पहला पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Setters Movie Poster: बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्म सेटर्स का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. सेटर्स में सोनाली सहगल, इशिता दत्ता, पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं. बता दें कि फिल्म सेटर्स 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Aftab Shivdasani, Shreyas Talpade, Sonnalli Seygall, Ishita Dutta starrer Setters Movie release on 12 April 2019
  • March 8, 2019 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, सोनाली सहगल और इशिता दत्ता की फिल्म सेटर्स का पहला पोस्टर रिलीज हुआ है. सेटर्स में इन स्टार्स के अलावा अलावा पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद हैं. आफताब शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्म सेटर्स के इस पोस्टर्स के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. अश्विनी चौधरी के निर्देशन में बन रही फिल्म सेटर्स इसी साल 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म सेटर्स का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में आफताब शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े के अलावा सोनाली सहगल, इशिता दत्ता, पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि नजर सभी अलग-अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के सभी स्टार कास्ट का चेहरा एक एक्स पर उभरा हुआ नजर आ रहा है.

पोस्टर के साथ ही सेटर्स की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. आफताब शिवदासानी पिछले काफी साल से लाइम लाइट से दूर हैं. आफताब इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आए थे. वहीं फिल्म सेटर्स पिछले साल से ही चर्चा में बना हुआ है. अब इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है.

https://www.instagram.com/p/BuvIs2wlwDI/?fbclid=IwAR004IHDTE9DEj8PE0kbGzNMfZRDGry4-mggFO55gXDjHDJs_GYs2OHy0xI

Alia Bhatt On Nepotism: नेपोटिज्म पर घिर रहीं आलिया भट्ट का जवाब – खुद को साबित करने के लिए करुंगी कड़ी मेहनत

Mard Ko Dard Nahi Hota Trailer Poster: ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अभिमन्यु दसानी -राधिका मदान की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता का दमदार पोस्टर

Tags

Advertisement