Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Setters Movie Poster: आफताब शिवदासानी – श्रेयस तलपड़े की सेटर्स का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Setters Movie Poster: आफताब शिवदासानी – श्रेयस तलपड़े की सेटर्स का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Setters Movie Poster: बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े की अपकमिंग फिल्म सेटर्स का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. सेटर्स में सोनाली सहगल, इशिता दत्ता, पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में मौजूद हैं . बता दें कि आफताब शिवदासानी की फिल्म सेटर्स 3 मई 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
aftab shivdasani shreyas talpade sonnalli seygall ishita dutta setters poster out
  • April 23, 2019 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, सोनाली सहगल और इशिता दत्ता की फिल्म सेटर्स का नया पोस्टर रिलीज हुआ है.सेटर्स में आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े के अलावा पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म सेटर्स में आफताब शिवदासानी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म सेटर्स के इस पोस्टर्स के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. अश्विनी चौधरी के निर्देशन में बन रही फिल्म सेटर्स इसी साल 3 मई 2019 को रिलीज होगी.

दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म सेटर्स का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में आफताब शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े के अलावा सोनाली सहगल, इशिता दत्ता, पवन मल्होत्रा, विजय राज, जमील खान और मनु ऋषि सभी अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के सभी स्टार कास्ट का चेहरा नजर आ रहा है और बीच में सरस्वती माता की मूर्ति नजर आ रही है. 

इसके पोस्टर में सभी स्टार्स के अगल बगल नोट उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सेटर्स के इस नए पोस्टर के साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले आऱताब शिवदासानी की यह फिल्म सेटर्स 12 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. 

आफताब शिवदासानी पिछले काफी साल से लाइम लाइट से दूर हैं. आफताब इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में नजर आए थे. वहीं फिल्म सेटर्स पिछले साल से ही चर्चा में बना हुआ है. अब इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है. 

Sunny Deol BJP Gurdaspur: सनी देओल बीजेपी में हुए शामिल, पंजाब की गुरदासपुर सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव!

Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में कैमियो करते नजर आएंगे शाहरुख खान, जानिए कैसा होगा किरदार

Tags

Advertisement